13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं को मुफ्त घर तक छोड़ेगा निगम, एक बजे के बाद मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट जारी कर दिया है. दिन के एक बजे के बाद से मेन रोड में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. रामनवमी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर निगम बुधवार को 30 सिटी बसें मुफ्त चलायेगा.

रांची : रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट जारी कर दिया है. दिन के एक बजे के बाद से मेन रोड में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, चर्च रोड से मेन रोड, वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ, विष्णु सिनेमा मार्ग से, पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

इन रूटों पर वाहनों का परिचालन बंद

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे. थड़पखना वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कर्बला चौक से रतन पुलिस पोस्ट और पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले वाहनों का मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर, पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर व चुटिया बाजार रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

Also Read: रामनवमी : झंडा पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जायेगा तपोवन मंदिर, इन जगहों पर होगी बैरिकेडिंग

30 सिटी बसों से श्रद्धालुओं को घर तक छोड़ेगा निगम

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर निगम बुधवार को 30 सिटी बसें नि:शुल्क चलायेगा. ये बसें जैप ग्राउंड व पटेल चौक के समीप खड़ी रहेंगी. यहां से लोग सिटी बस से नि:शुल्क अपने घर जा सकते हैं. इसके अलावा शहर के सभी सुलभ शौचालयों को नि:शुल्क कर दिया गया है. वहीं, पूरे रूट पर 100 से अधिक जगहों पर टंकी से जल वितरण किया जायेगा. रामनवमी जुलूस के दौरान शहर में लाइन कटेगी. लेकिन, शहर की प्रमुख सड़कें जगमग रहेंगी. इसके लिए 63 जगहों पर निगम द्वारा लाइटिंग की गयी है. इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों पर लगी हाइमास्ट लाइट भी जलती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें