Ram Navami 2023 Wishes Facebook WhatsApp Status Instagram Twitter : चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर रामनवमी (Ram Navami) मनायी जा रही है. रामनवमी पर श्रीराम का जन्म हुआ था. भगवान राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं. श्रीराम (Shri Ram) का जन्म महाराज दशरथ और महारानी कौशल्या के घर हुआ था. राम लला और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव को पूरे श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. इस दिन भक्त राम मंदिरों (Ram Mandir) में दर्शन करने जाते है, व्रत रखा जाता है और दान-पुण्य भी किया जाता है. इस अवसर पर आप भी अपने सभी मित्रों, परिजनों और परिचितों को रामनवमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में आप फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिये और इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से रामनवमी की शुभकामनाएं साझा कर सकते हैं.
श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्;
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्.
रामनवमी की शुभकामनाएं!!
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा.
रामनवमी की शुभेच्छाएं!!
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख देख ले खुल जाते हैं उसके भाग,
कोई पुकार के देख ले.
रामनवमी की शुभकामनाएं!!
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी, सदा हितकारी.
रामनवमी की शुभकामनाएं!!
राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है.
रामनवमी की शुभेच्छाएं!!
जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है बैकुंठ धाम,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण.
रामनवमी की शुभकामनाएं!!
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम.
जय श्री राम !
रामनवमी की शुभकामनाएं!!
रामनवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे
रामनवमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएं!!
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी.
रामनवमी की शुभकामनाएं!!