22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीए प्रोग्राम सहित विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए करें आवेदन, पूरी डिटेल समेत डायरेक्ट लिंक

Admission Alart MBA Courses: एमबीए प्रोग्राम समेत विभिन्न कोर्सेज में आवेदन करने के लिए आप कहां-कहां आवेदन कर सकते हैं यहां चेक करें. कोर्सेज की डिटेल, आवदेन का तरीका, डायरेक्ट लिंक.

एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए करें आवेदन

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर.

कोर्स : एमबीए प्रोग्राम, सत्र 2023-25 – मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट एवं ऑपरेशंस मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ.

योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही मैट/ सीमैट/ कैट/एक्सएटी/ जीमैट का वैध स्कोर आवश्यक है.

प्रवेश : अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर

सकते हैं.

अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें :  https://www.iiests.ac.in/ckfinder/userfiles/files/Brochure.pdf

एनआईटी कालीकट से करें एमबीए

संस्थान : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), कालीकट.

कोर्स : एमबीए प्रोग्राम 2023-24. कोर्स की कुल 75 सीटें हैं,

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन की डिग्री एवं कैट का वैध स्कोर आवश्यक है.

प्रवेश : कैट स्कोर, ओरल प्रेजेंटेशन/ निबंध लेखन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitc.ac.in/imgserver/uploads/attachments/mba-admissions-2023-25-notification_787_0.pdf 

एनआईटी कर्नाटक से करें एमबीए

संस्थान : स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कर्नाटक, सूरतकल.

कोर्स : एमबीए प्रोग्राम 2023-25. (दो वर्षीय फुल टाइम डिग्री).

योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री आवश्यक है. इसके साथ कैट 2022 या मैट (सितंबर 2022/ दिसंबर 2022/ फरवरी 2023) या गेट 2022/23 स्कोर होना चाहिए.

प्रवेश : कैट/ मैट/ गेट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं कार्यानुभव के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.

कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.

अंतिम तिथि : 10 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nitk.ac.in/document/attachments/5244/Information_Bulletin_%28MBA

सिक्योरिटीज मार्केट के पीजी प्रोग्राम में लें प्रवेश

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (एनआईएसएम), मुंबई.

कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिक्योरिटीज मार्केट्स (पोर्टफोलियो मैनेजमेंट/ इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी/ रिसर्च एनालिसिस). यह 15 माह का वीकेंड प्रोग्राम है.

योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन होना चाहिए.

प्रवेश : अभ्यर्थी के प्रोफाइल एवं पर्सनल इंटरव्यू (ऑनलाइन) में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.

कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 14 अप्रैल, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nism.ac.in/pgpipr/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें