बिहार: बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक कल से अपने घर से गायब था. अब गुरुवार की दोपहर युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. युवक का शव सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के पास पड़ा था. युवक का शव अस्पताल की बाउंड्री में लगे लोहे के फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को अस्पताल के बाउंड्री वॉल से लटका दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभय कुमार के रुप में हुई है. वो कल से अपने घर से गायब था. परिजन अभय की तलाश कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने वाले युवक प्रेम कुमार से अभय का विवाद चल रहा था. इसी विवाद में आरोपी ने अभय की हत्या कर दी है. इसके बाद पूछताछ के लिए आरोपी प्रेम कुमार को हिरासत में लिया गया है. उससे जानकारी मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. साथ ही, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.
Also Read: ‘करहु प्रणाम जोरी जुग पानी’ बिहार के शिक्षा मंत्री ने छुए सीएम नीतीश कुमार के पैर, बीजेपी ने पूछा तीन सवाल
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच गयी. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. परिजनों के आरोप को भी ध्यान में रखा जा रहा है. एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.