16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना को लेकर अलर्ट हुए पटना के अस्पताल, 77 बेड की व्यवस्था, भर्ती से पहले कोविड जांच अनिवार्य

बीते 15 दिनों में पटना जिले में फिर से कोविड के मामले मिलने शुरू हो गये हैं. हालांकि अब तक जो मरीज मिले, उनमें कोरोना के लक्षण ज्यादा नहीं दिख रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए दूसरे प्रदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखते हुए कोरोना की जांच की जायेगी.

बिहार में तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर पटना शहर के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस), पीएमसीएच व पटना एम्स में कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज की तैयारी की जा रही है. यहां बेड तैयार कर दिये गये हैं.

77 बेड की व्यवस्था

तीनों अस्पताल मिलाकर कुल 77 बेड आरक्षित किये गये हैं. इनमें पीएमसीएच में 30 बेड जनरल व 5 बेड का आइसीयू, आइजीआइएमएस में 10 बेड जनरल व 3 बेड का आइसीयू और पटना एम्स में 30 बेड का आइसीयू बेड कोविड मरीजों के लिए अलग से रखे गये हैं. आरक्षित बेड पर सिर्फ कोरोना के संक्रमितों का इलाज होगा. अस्पताल के अन्य मरीजों का यहां न तो आना-जाना होगा और न ही कोई रास्ता होगा.

बढ़ते संक्रमण को देख फिर बनी व्यवस्था

कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह व्यवस्था की है. जानकारों की मानें तो पटना में सभी अस्पतालों के बेड लगभग फुल रहते हैं. पिछले साल कोरोना की लहर में पीएमसीएच में 100 और एनएमसीएच में भी 100 बेड रखे गये थे. वहीं, पटना एम्स में 100 बेड थे इसे 30 और बढ़ाया गया था.

भर्ती से पहले कोविड जांच अनिवार्य

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए फिलहाल 13 बेड की व्यवस्था कर दी गयी है. इसके अलावा भर्ती से पहले कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है. अगर मरीज पॉजिटिव आता है तो उसे कोविड वार्ड में ही भर्ती किया जायेगा.

अस्पतालों में एक भी कोविड का मरीज भर्ती नहीं

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि 35 बेड कोविड वार्ड के लिए रिजर्व हैं. अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बेड की संख्या और अधिक बढ़ जायेगी. हालांकि राहत की बात यह है कि संबंधित तीनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक भी कोविड का मरीज भर्ती नहीं है.

आइजीआइएमएस में होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फिर से जीनोम सीक्वेसिंग टेस्ट की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में कौन सा वेरिएंट है, इसकी पहचान की जायेगी. नये कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट शहर के आइजीआइएमएस में कराया जायेगा. इसी क्रम में पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन व बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों के अधिक से अधिक सैंपल लिये जायेंगे.

Also Read: पटना के IGIMS ब्लड बैंक से ब्लड कैंसर के मरीजों को 30 मिनट में मिलेगा खून, जानिए कैसे
फिर से मिलने लगे कोविड के मामले 

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि बीते 15 दिनों में पटना जिले में फिर से कोविड के मामले मिलने शुरू हो गये हैं. हालांकि अब तक जो मरीज मिले, उनमें कोरोना के लक्षण ज्यादा नहीं दिख रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए दूसरे प्रदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखते हुए कोरोना की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें