पटना. साइबर बदमाशों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर पटना के दर्जनों लोगों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली है. इस गिरोह ने बेरोजगारों के साथ ही प्राइवेट कंपनियों के कर्मियों को निशाने पर ले रखा है. गिरोह घर बैठे पहले पार्ट टाइम जॉब कर मुनाफा कमाने का लालच देता है. अगर कोई तैयार हो जाता है, तो उसे कुछ टास्क दिये जाते हैं मसलन किसी साइट से सामान का ऑर्डर देने, हॉलीवुड मूवी की समीक्षा करने व लाइक करने आदि का काम दिया जाता है. इसके बाद छोटी रकम का निवेश करने को कहा जाता है और दो-तीन बार मुनाफा भी दिया जाता है. इसके बाद मोटी रकम निवेश कराने के बाद सारे पैसों का गबन कर लिया जाता है. इस गिरोह के चक्कर में इंजीनियर, डॉक्टर, बेरोजगार फंस चुके हैं और लाखों रुपये गंवा चुके हैं. चूंकि पार्ट टाइम जॉब अगर घर बैठ कर करने को मिले और अच्छा मुनाफा हो तो कोई भी इंकार नहीं करेगा.
यह गिरोह जालसाजी के खेल को मुंबई से ऑपरेट कर रहा है. साइबर बदमाशों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई तरह की कंपनियां बनाने के बाद उसके नाम पर खाता खुलवा लिया है. इसी खाते में रकम को मंगवाया जाता है. इन सारी कंपनियों को मुंबई में ही रजिस्टर्ड कराने के बाद निजी बैंकों में खाता खुलवा लिया है. खास कर एक खास निजी बैंक में जालसाजों के खाते सबसे अधिक हैं. इधर, पार्ट टाइम जॉब देने का झांसा देकर ठगी की घटनाओं की प्राथमिकी कई थानों में दर्ज होने के बाद पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है. पटना पुलिस की एक टीम जांच के लिए जल्द ही मुंबई जायेगी.
ट्रेड डेस्क, मीनाक्षी बिल्डर, शिल्प वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड , आरडी इंटरप्राइजेज महाकाली टेक्सटाइल आदि
-
गर्दनीबाग इलाके के इंजीनियर रजनीकांत को जॉब देने के नाम पर 14.34 लाख रुपये की ठगी साइबर बदमाशों ने की.
-
गर्दनीबाग के साधनापुरी निवासी सुमित कुमार से 21 लाख रुपये की ठगी.
-
दीघा के रामजीचक बाटागंज के हथुआ इंकलेव निवासी वरुण कुमार चौधरी व सुरेश कुमार चौधरी से साइबर बदमाशों ने 3.25 लाख रुपये की ठगी कर ली.
Also Read: ऑनलाइन बताया जा रहा खुदा की इबादत का तरीका, मोबाइल एप रोजा रखने और नमाज पढ़ने का देते हैं टास्क
-
पार्ट टाइम जॉब के झांसे में न पड़ें.
-
इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें.
-
किसी तरह के लिंक को क्लिक कर अपने संबंध में जानकारी अपडेट करने से बचें.