20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : धनबाद के निरसा में प्रतिबंधित मांस पर हंगामा, पुलिस के लाठीचार्ज में आधा दर्जन लोग घायल

घटना निरसा थाना क्षेत्र स्थित भुरकुंडा बाड़ी आदिवासी टोला की है, जहां प्रतिबंधित मांस मिलने से हंगामा हो गया.

धनबाद के निरसा में प्रतिबंधित मांस पर गुरूवार दिनभर जमकर बवाल हुआ. घटना निरसा थाना क्षेत्र स्थित भुरकुंडा बाड़ी आदिवासी टोला की है, जहां प्रतिबंधित मांस मिलने से हंगामा हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से लोग एक समुदाय विशेष के लोग उलझ गये. आक्रोशित भीड़ पुलिस के करीब आधा दर्जन गाड़ियों को घेर लिया. पुलिस के वाहनों को तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं, लोगों ने पथरबाजी भी किया. पुलिस की लाठीचार्ज से करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गये. घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे, वहीं विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत अन्य पहुंच कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. इधर, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर डटी है.

दरअसल, निरसा और केलियासोल प्रखंड के बॉर्डर स्थित भुरकुंडा बाड़ी आदिवासी टोला क्षेत्र के एक समुदाय विशेष के एक घर में प्रतिबंधित मांस मिलने की जानकारी ग्रामीणों को मिली. शक होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा ग्रामीणों को डरा-धमका कर वहां से भगा दिया. इसकी जानकारी जैसे ही अन्य ग्रामीणों को हुई, वैसे काफी संख्या में मौके पर पहुंचे और एक युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ में बंधे युवक को अपने साथ ले जाने लगी. एक समुदाय विशेष द्वारा इसका विरोध किया और युवक को ले जाने से रोका. इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी. निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव सहित अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ आक्रोशित भीड़ ने धक्का-मुक्की से लेकर मारपीट तक करने लगे. सभी युवक को पुलिस के चंगुल से छुड़ाना चाह रही थी. वहीं, पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर सुरक्षित रूप से थाना लाना चाह रही थी.

इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के करीब आधा दर्जन गाड़ियों को घेर लिया और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथरबाजी भी किया. इधर, पुलिस के लाठीचार्ज में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. किसी का सिर फटा, तो किसी का हाथ टूट गया. वहीं पलिस के तीन जवानों को भी चोटें आयी. इसके बाद भी उग्र भीड़ ने पुलिस के तीन वाहनों को पलट दिया. कुछ लोग लाठी और डंडा से लैस थे. इधर, सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें