21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी विरोधी पोस्टर लगाने पर AAP के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार, ‘आप’ ने कहा- खतरे में लोकतंत्र

Gujarat: शहर की अपराध शाखा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 8 लोगों को इनसपुर, मणिनगर, वटवा, नारोल और वडज जैसे इलाकों में मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

AAP Workers Arrested: गुजरात में अहमदाबाद शहर के विभिन्न इलाकों में मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. आम आदमी पार्टी की गुजरात यूनिट ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि इस कदम ने साबित कर दिया है कि-लोकतंत्र खतरे में है.

आप कार्यकर्ताओं ने कल लगाए ये पोस्टर

शहर की क्राइम ब्रांच ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 8 लोगों को इनसपुर, मणिनगर, वटवा, नारोल और वडज जैसे इलाकों में मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसमें बताया गया है कि ये पोस्टर आप कार्यकर्ताओं ने कल यानी बृहस्पतिवार को लगाए थे.

Also Read: वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा पर दोबारा पथराव, इलाके में तनाव, मौके पर पुलिस तैनात
आप कार्यकर्ताओं की हुई पहचान

विज्ञप्ति के अनुसार, विभिन्न पुलिस थानों में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कल रात को इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की पहचान नटवर ठाकोर, जतिन पटेल, कुलदीप भट्ट, बिपिन शर्मा, अजय चौहान, अरविंद चौहान, जीवन माहेश्वरी और परेश तुलसियानी के रूप में की है.

अहमदाबाद ऐसा शहर जहां लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित

आप की गुजरात यूनिट के उपाध्यक्ष सागर रबारी ने कहा कि पार्टी ने कल कई अन्य राज्यों में इस तरह के पोस्टर लगाए थे, लेकिन केवल गुजरात पुलिस ने उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. रबारी ने कहा- अहमदाबाद एकमात्र ऐसा शहर है जहां लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं क्योंकि, पुलिस आपको कभी भी गिरफ्तार कर सकती है और अपनी सनक एवं मर्जी के मुताबिक आपके खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनावों में 5 सीट जीती थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 182 सीट वाले सदन में 156 सीट पर जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें