16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर वोटिंग खत्म, जानें कितने फीसदी वोटरों ने किया मतदान

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए वोटिंग शाम चार बजे खत्म हो गई. शुक्रवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली. वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी है. 5 अप्रैल को मतपत्रों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पटना. बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए वोटिंग शाम चार बजे खत्म हो गई. शुक्रवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली. वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी है. 5 अप्रैल को मतपत्रों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. एमएलसी के पांच सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गया, सारण और कोसी क्षेत्र की विभिन्न सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में भी भाजपा और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हैं. पांच अप्रैल को मतगणना के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. बीजेपी और महागठबंधन के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. महागठबंधन से तीन सीटों पर जदयू जबकि एक सीट पर राजद और एक सीट पर सीपीआई चुनाव मैदान में है. भाजपा उम्मीदवार सीटों पर चुनावी मैदान में हैं.

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान 

बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक शाम चार बजे तक गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 41.25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 37.25 प्रतिशत, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 78.50 फीसदी, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 68.70 प्रतिशत और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 80.24 फीसदी वोटिंग हुई है. किसी किसी जगह पर मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई गई है. अब 5 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी.

सबसे अधिक सारण शिक्षक क्षेत्र में उम्मीदवार 

गया स्नातक सीट पर कुल 8 उम्मीदवार चुनावी हैं. सारण में 9, गया शिक्षक में 12, सारण शिक्षक में 12 और कोशी शिक्षक क्षेत्र में 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. शिक्षक और स्नातक सीट मिलाकर कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीपीआई के सीटिंग एमएलसी केदारनाथ पांडेय के निधन के बाद से खाली है. आठ मई 2023 को जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होगा उनमें गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, कोसी निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें