19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये डीजीपी की नियुक्ति के साथ ही 5 IPS का तबादला,आनंद कुमार डीजी कोआपरेटिव, प्रशांत आर्थिक अपराध भी देखेंगे

UP IPS officers transferred: पांच आइपीएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इनमे दो आइपीएस अधिकारी डीजीपी की रेस में थे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नये डीजीपी के पद पर डॉ आरके विश्वकर्मा की नियुक्ति के कुछ घंटे बाद ही पुलिस महानिदेशक स्तर के पांच आइपीएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इनमे दो आइपीएस अधिकारी डीजीपी की रेस में थे.नये डीजीपी के साथ वाले 1988 बैच के हैं. दो अधिकारियों को हाल ही में डीजी के पद पर पदोन्न्ति मिली है.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक अपराध एवं आर्थिक अपराध संगठन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

एसएन साबत होंगे महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग

विजय कुमार पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त जिम्मा मिला है. पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ के पद पर भेजा गया है. एसएन साबत पुलिस महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन को आनंद कुमार की जगह पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग का डीजी बनाया गया है . अपर पुलिस महानिदेशक अपराध मनमोहन कुमार बशाल को विशेष पुलिस महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन की जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें