14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने पर होगी 5 साल की सजा, रेलवे ने दी चेतावनी

Vande Bharat Express: बीते दिनों कई जगह वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर रेलवे ने सख्त कदम उठाया है.

Vande Bharat Express: केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की है. वंदे भारत में अन्य ट्रेनों की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिल रही है. हालांकि, इन सबके बावजूद, बीते दिनों कई जगह वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर रेलवे ने सख्त कदम उठाया है. साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने चेतावनी दी है कि यदि कोई वंदे भारत समेत बाकी किसी भी अन्य ट्रेनों पर पत्थरबाजी करते हुए पाया जाता है, तो उसे 5 साल की जेल की सजा हो सकती है.

वंदे भारत ट्रेनों को निशाना बनाए जाने की 9 घटनाएं आई सामने

वंदे भारत ट्रेनों पर तेलंगाना में विभिन्न स्थानों से पथराव की कई घटनाओं के सामने आने के बाद यह चेतावनी आई है. साउथ सेंट्रल रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ घटनाएं काजीपेट, खम्मम, काजीपेट-भोंगिर और एलुरु-राजमुंदरी में हुई हैं. हाल के दिनों में वंदे भारत ट्रेनों को बदमाशों ने निशाना बनाया और ऐसी 9 घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा, फरवरी 2019 में इसके उद्घाटन के बाद से तेलंगाना, बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ आदि में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं.

ट्रेनों पर पथराव एक क्रिमिनल ऑफेंस

साउथ सेंट्रल रेलवे ने आगे कहा कि ट्रेनों पर पथराव एक क्रिमिनल ऑफेंस है और अपराधियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को 5 साल की जेल की भी सजा हो सकती है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कई मामले दर्ज किए जाने के बाद अब तक 39 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीआर राकेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कई निवारक उपाय भी कर रहा है, जिसमें जागरूकता अभियान और पटरियों के पास के गांवों के सरपंचों के साथ समन्वय करना और उन्हें ग्राम मित्र बनाना शामिल है.

संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों की तैनाती

एससीआर ने आगे कहा कि पथराव के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. इससे पहले राजधानी और शताब्दी ट्रेनों पर भी कई बार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. पिछले कुछ समय में अब वंदे भारत को निशाना बनाया जा रहा है. 11 मार्च को, हावड़ा-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे उसके एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें