kanpur fire news : यूपी का मैनचेस्टर कहे जाने वाला कानपुर का कपड़ा बाजार 40 घंटों से आग की लपटों में धधक रहा है. यहां के व्यापारी बर्बाद हो गए हैं. आग लगने से करीब 24 अरब से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया गया है.
बता दें कि गुरुवार की देर रात को शहर का बासमण्डी इलाका आग की लपटों से धधक उठा. यहां पर स्थित ए आर टावर से भड़की चिंगारी कुछ ही घंटे शोला बन गई. थाना अनवरगंज व आप-पास इलाके की पुलिस के साथ दमकल गाड़ियां जब तक मोर्चा संभाल पाती तब तक चिंगारी से शोला बन चुकी थी.
आग ने आसपास के टावर समेत हमराज कांप्लेक्स को भी अपनी लपेटे में ले लिया. स्थिति बेकाबू होती देख सेना से मदद मांगी गई. बीती देर शाम तक बिल्डिंग के आगे वाले हिस्सो में काबू पा लिया गया. लेकिन रह-रहकर धधकती आग ने धीरे धीरे पीछे वाले हिस्सों को भी लपेटे में ले लिया.
नतीजतन 40 घंटे से ज्यादा समय बीत गया और अभी तक यूपी की सबसे बड़ी होलसेल कपड़े का बाजार धधक रहा है. फ़ोटो के माध्यम से देखिए कानपुर के कपड़ा बाजार का हाल….
बासमण्डी में आग के बढ़ते रूप को देखते हुए पुलिस के जवान व एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को घरों से निकलवाया व उनके घरों से पशु पंक्षियों को भी सुरक्षित स्थान में ले जाया गया….
कानपुर में 40 घण्टे से धधक रही अब आवासीय घरों में भी पहुचने लगी है.फायर ब्रिगेड के जवानों की टीम लगातार आग को काबू पाने में जुटी हुई है लेकिन आग का विकराल रूप लगातार बढ़ता जा रहा है.
आग को काबू पाने के लिए यूपी अग्निशमन विभाग ने प्रदेश भर के कई जिलों से दमकल की मदद ली है.लखनऊ के बाद अब प्रयागराज से भी हाइड्रोलिक दमकल की गाड़ियों को मंगवाया गया है.हाइड्रोलिक गाड़ियों की मदद से आग के बढ़ते फैलाव को भी रोका जा रहा है.
हमराज कॉम्प्लेक्स में आग के बाद दुकानदार अन्य मार्केट में बनी दुकानों को लोग खाली करने में जुटे हुए.दुकानदार मार्केट बसे अपने माल को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं.
Also Read: Kanpur Fire: 36 घंटे से जल रहा कानपुर का कपड़ा बाजार, आसपास के घरों को कराया गया खाली, अब तक 25 अरब का नुकसान