कटहाडीह पंचायत के पंसस फैजुल्लाह खान उर्फ बाबू खान ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर मुखिया प्रतिनिधि वसी अहमद के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं.. ज्ञापन में कहा है कि पंचायत में जितनी भी योजनाओं का काम होता है, उसमें मुखिया प्रतिनिधि वसी अहमद व पंचायत सेवक फिरदौस आलम की मिली भगत होती है, जबकि उन्हें कोई सूचना नहीं दी जाती है.
दोनों मिल कर गुप्त रूप से ग्राम सभा कर योजनाओं की बंदरबांट कर रहे हैं. इस संबंध में जब उन्होंने पंचायत सेवक से जानकारी ली, तो उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास में आपकी कोई भूमिका नहीं है. खान ने कहा कि कुछ दिन पहले कटहाडीह कब्रिस्तान की चहारदीवारी का कार्य फर्जी तरीके से ग्राम सभा करा कर शुरू कराया गया है़, जबकि इस कब्रिस्तान में चहारदीवारी बनी हुई है.
खान के आवेदन के आलोक में प्रखंड के कनीय अभियंता मनोज कुमार द्वारा स्थल जांच की गयी. इस दौरान पाया गया कि कब्रिस्तान में चार फीट की चहारदीवारी का निर्माण पहले से ही है. इधर, मुखिया प्रतिनिधि वसी अहमद खान ने आरोपों पर कहा कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी मात्र तीन से चार फीट ऊंची है, जिसकी मिट्टी की जोड़ाई की गयी है और यह 40 से 50 साल पुराना है. दर्जनों जगह टूटी हुई है. कब्रिस्तान घेराबंदी कल्याणकारी योजना है. विरोध करने वाले गंदी मानसिकता के हैं.