13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मौसम फिर बदलेगी करवट, चैत्र में बारिश ने तोड़ा 73 वर्ष का रिकार्ड, अब गर्मी को लेकर आया बड़ा अलर्ट

Bihar Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल के महीने में लू कभी भी दस्तक दे सकती है. इस महीने में लू सामान्य से अधिक और ज्यादा दिनों तक रह सकती है. मौसम विज्ञानियों की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अप्रैल में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.

Bihar Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अप्रैल के महीने में लू कभी भी दस्तक दे सकती है. इस महीने में लू सामान्य से अधिक और ज्यादा दिनों तक रह सकती है. मौसम विज्ञानियों की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, अप्रैल में उच्चतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की संभावना है. हालांकि मार्च में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से पारा कई बार सामान्य से नीचे रहा. मार्च में प्री मानसून बारिश भी सामान्य से 170 फीसदी अधिक रही. आइएमडी की जानकारी के मुताबिक, मार्च 2023 में पश्चिमी विक्षोभ तीन बार, पिछले साल मार्च 2022 में एक बार, मार्च 2021 में चार बार, मार्च 2020 में दो बार और मार्च 2019 मे 3 बार रही थी. वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों एवं प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

मौसम का मिजाज तेजी से बदलने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापामन 16.5 डिग्री रहा, जबकि बीते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया था. इस तरह से मौसम के चल रहे चक्र को लोग भी नहीं समझ पा रहे हैं. दिन में जहां धूप में लोगों का पसीना छूट रहा है. वहीं रात के समय ठंड का एहसास हो रहा है. दूसरी ओर लगातार बदल रहे मौसम के साथ बारिश और ओले की संभावना को लेकर किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. फिलहाल किसान गेहूं को सुरक्षित स्थान पर रखने में जुटे हैं. इसके साथ ही मौसम के इस रूप के कारण सबसे अधिक घरों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं.

Also Read: अमित शाह का बिहार दौरा: मगध को नवादा से साधेंगे गृहमंत्री, आज जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें नया अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें