15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में फिर एकबार प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिगड़ा माहौल, मारपीट व पथराव से मची भगदड़

बिहार: मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल फिर से बिगड़ा है. दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव के बाद भगदड़ की स्थिति बनी रही. वहीं प्रशासन की मुस्तैदी से स्थति नियंत्रण में है. जानिए क्या है ताजा अपडेट..

Bihar News: मुंगेर में एकबार फिर से प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल बिगड़ गया. जब दो गांव के लोग आपस में उलझ गए और बात मारपीट और पथराव तक पहुंच गयी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में वर्ष 2020 में बड़ी हिंसा हुई थी जिसकी आग आजतक लोगों के अंदर है. वहीं इस घटना में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई है लेकिन तनाव की स्थिति जरुर बन गयी.

प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बवाल

नयारामनगर थाना के गढ़ीरामपुर में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट व पथराव शुरू हुआ तो वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद सूचना पर एसडीओ सदर यतिंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल-बल के पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

Also Read: बिहार में हिंसा: बिहारशरीफ में फिर चली गोली, युवक की मौत, रात 8 बजे माहौल ऐसे हुआ तनावपूर्ण..
विवाद की वजह

बताया जाता है कि महमदा गांव से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली. प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. गढ़ीरामपुर गांव के चौक पर प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल डंका पार्टी जोर-जोर डंका बजाने लगा. उसी को लेकर गढीरामपुर के कुछ लोगों ने महमदमा के लोगों का डंका बजाने का विरोध किया. इसके बाद दोनों गांव के कुछ लोग आमने सामने हो गये. दोनों गुटों में मारपीट होने लगी और देखते हुए देखते पथराव शुरू हो गया. इसके कारण वहां भगदड़ मच गयी.

काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती

इस पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस के एक गाड़ी का शीशा जरूर टूट गया. दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पर एसडीओ, एसडीपीओ कई थानाध्यक्ष एवं काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी गढ़ीरामपुर गांव में बने रहे. महमदा दुर्गा पूजा समिति को प्रतिमा विसर्जन करने के लिए मनाने में लगे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें