Indian Idol 13 Winner: सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. टॉप 6 कंटेस्टेंट सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, ऋषि सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिपता चक्रवर्ती, देवोस्मिता रॉय में ट्राफी को लेकर कांटे की टक्कर है. 7 महीने बाद अब जल्द ही विनर्स के नाम से पर्दा हट जाएगा. हालांकि सोशल मीडिया पर विनर के रूप में ऋषि का नाम चल रहा है.
इंडियन आइडल 13 का फिनाले 1 अप्रैल को होने वाला है और 2 अप्रैल को विनर के नाम का खुलासा हो जाएगा. इंडियन आइडल 13 का विनर कौन बनेगा, ये जानने के लिए फैंस काफी बेताब है. सोनी टीवी ने शो का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, तैयार हो जाए इंडियन आइडल सीजन 13 के ड्रीम फिनाले के लिए. टॉप 6 फाइनलिस्ट में से कौन बनेगा इंडियन आइडल? देखना ना भूले इंडियन आइडल 13 का ड्रीम फिनाले, 2 अप्रैल, रविवार रात 8 बजे.
फिलहाल इंडियन आइडल 13 का विनर जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा. लेकिन कई इंस्टाग्राम पेज पर विनर का नाम बता दिया गया है. इसके अनुसार, इस सीजन ऋषि सिंह विजेता बनने वाले है. अयोध्या के ऋषि सिंह का विनर के रूप में नाम बताया जा रहा है. बता दें कि ऋषि शो के शुरूआत से ही जजेस और फैंस को अपनी गायिकी से इम्प्रेस कर चुके है. ऋषि सिंह की दमदार सिगिंग के दीवाने जजेस के अलावा शो में आने वाले हर गेस्ट होते है. उन्हें शो के दौरान ही अब्बास मस्तान ने गाने और एक्टिंग का ऑफर दिया था.
![Indian Idol 13 Winner: तो क्या ये कंटेस्टेंट बन गया इंडियन आइडल 13 का विनर! जानिए किस दिन आएगा ग्रैंड फिनाले 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/52ff2971-38b8-41ce-86e5-3784286177a8/rishi.jpg)
इंडियन आइडल 13 को सिंगर आदित्य नारायण होस्ट करते है. जबकि नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी इसे जज करते है. हालांकि कुछ एपिसोड के बाद शो से नेहा ने किनारा कर लिया था. अब तक शो में बतौर गेस्ट कई बड़े सेलेब्स आ चुके है.
Also Read: Rekha कैमरे को दे रही थीं पोज, अचानक एक्ट्रेस का बिगड़ा बैलेंस और फिर…, वायरल हो ये VIDEO