14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Som Pradosh Vrat 2023 Date: सोम प्रदोष व्रत कब है, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, तारीख और महत्व

Som Pradosh Vrat 2023 Date: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण उनकी उपासना करते हैं.आइए जानते हैं सोम प्रदोष कब है, शुभ मुहूर्त, डेट और व्रत का महत्व के बारे में.

Som Pradosh Vrat 2023 Date: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण उनकी उपासना करते हैं. चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा. आइए जानते हैं सोम प्रदोष कब है, शुभ मुहूर्त, डेट और व्रत का महत्व के बारे में.

सोम प्रदोष व्रत 2023 कब है

सनातन धर्म में सोम प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. सोमवार को पड़ने वाला प्रदोष व्रत का धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो बहुत ही बड़ा दिन होता है. शास्त्रों के अनुसार सोम प्रदोष व्रत करने से भगवान भोले अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. साथ ही भोले की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. सोम प्रदोष 2023 कब है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पहला सोम प्रदोष व्रत 3 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को है. यह प्रदोष व्रत बेहद शुभ है.

सोम प्रदोष व्रत 2023 शुभ मुहूर्त

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया तीन अप्रैल 2023 सोमवार को सुबह 6:24 पर सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है और अगले दिन 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को सुबह 8:00 बजकर 5 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पूजा करें. क्योंकि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से उसका पुण्य कई गुना ज्यादा मिलता है.

सोम प्रदोष व्रत 2023 पूजा मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार सोम पूजा मुहूर्त इस साल बेहद शुभ है. 3 अप्रैल शाम 5:00 बजकर 55 मिनट से उसी दिन 7:30 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.

सोम प्रदोष व्रत 2023 पूजा विधि

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया सोम प्रदोष व्रत के दिन सूर्य देव के निकलने से पहले भोलेनाथ की पूजा की जाती है. 3 अप्रैल 2023 के दिन सुबह भोले बाबा की पूजा विधि विधान से करें. पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत, गंगाजल, भांग से महादेव की पूजा करें. मन ही मन भगवान शिव की उपासना करें. ओम नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें.

Also Read: Chaitra Purnima 2023 Date: चैत्र पूर्णिमा कब है, जानिए सही तारीख, पूजा मुहूर्त, महत्व और चंद्रोदय का समय
सोम प्रदोष 2023 व्रत का महत्व

शास्त्रों के अनुसार सोम प्रदोष व्रत का खास महत्व है. इस दिन व्रत रखने से दो गायों का दान करने के बराबर फल मिलता है. पूरी निष्ठा से सोम प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में चंद्र दोष है उनको सोम प्रदोष व्रत जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें