26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav 2023: बढ़ गये 4.07 लाख वोटर, सात करोड़ से अधिक मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

निकाय चुनाव में करीब चार करोड़ 32 लाख 41 हजार 917 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. इनमें बड़ी संख्या नये वोटर और युवाओं की है.

लखनऊ. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) को लेकर मतदाता सूची को अपडेट कर दिया है. वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में 04 लाख 07 हजार 777 वोटर की संख्या बढ़ गयी है. निकाय चुनाव में करीब चार करोड 32 लाख 41 हजार 917 मतदाता कुछ अपने वोट का प्रयोग करेंगे. इनमें बड़ी संख्या नये वोटरों की है. चुनाव में युवा और बढ़े वोटर चुनाव परिणाम को काफी प्रभावित कर

30 दिन में अपडेट हुई वोटर लिस्ट


Also Read: Nikay Chunav 2023 : मायावती का बसपाइयों को निर्देश, रोक दें सभी काम, चुनाव में जीत के लिए तन-मन धन से जुटें

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को 22 दिन के अंदर ही अपडेट कर लिया है. निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च 23 को किया गया था. ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली के निरीक्षण, दावा और आपत्तियों को 11 से 17 मार्च तक लिया गया था. 18 से 31 मार्च तक मतदाता सूची के संशोधन का कार्य किया गया. एक अप्रैल को अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों (update voter list )का पब्लिक के लिए प्रकाशन कराया है.

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav 2023: पीएम मोदी और सीएम योगी के क्षेत्र अनारक्षित, कोई भी लड़ सकेगा महापौर का चुनाव
06 अप्रैल के बाद जारी होगी आरक्षण की अंतिम सूची

उत्तर प्रदेश ने 30 मार्च को राज्य के 17 नगर निगम , 199 नगर पालिकाओं तथा 544 नगर पंचायतों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए नये आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी. इन आरक्षित सीटों को लेकर 06 अप्रैल की शाम 06:00 बजे तक आपत्ति ली जानी है. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ‘महापौर’ पद पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग एवं महिला के लिए आरक्षित सीटों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी.

अब चुनाव की तारीखों का इंतजार

मतदाता सूची का प्रकाशन करने के बाद अब सभी की निगाह चुनाव की तारीखों के ऐलान पर टिक गयी है. संभावना है कि राज्य निर्वाचन आयोग इसी महीने (अप्रैल) के दूसरे सप्ताह में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. चुनाव को लेकर आयोग के कार्यालय में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. रविवार के दिन भी राज्य निर्वाचन आयुक्त (State Election Commissioner) राज्य निर्वाचन आयोग का कार्यालय खुला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें