13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कारखानों में सुरक्षा पदाधिकारी के पदों पर होगी नियुक्ति, कामगारों को मिलेगी सहूलियत

कारखानों में निरीक्षक और सुरक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद श्रमिकों को सहूलियत भी होगी और कारखानों में नियमों का पालन भी सख्ती से होगा. श्रम संसाधन विभाग छह कारखाना निरीक्षकों और 13 नये कारखानों में योग्य सुरक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगा.

बिहार में 8479 निबंधित कारखाने हैं, जिसमें 2.31 लाख से अधिक श्रमिक काम करते है. इनकी श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर श्रम संसाधन विभाग अब एक नया कदम उठाने जा रहा है. विभाग छह कारखाना निरीक्षकों और 13 नये कारखानों में योग्य सुरक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगा. इसको लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं.

श्रमिकों के इलाज के लिए चल रही हैं योजनाएं

कारखानों में निरीक्षक और सुरक्षा पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद श्रमिकों को सहूलियत भी होगी और कारखानों में नियमों का पालन भी सख्ती से होगा. विभागीय स्तर पर फिलहाल श्रमिकों के लिए कई योजनाएं हैं, जिससे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए काम किये जाते हैं, ताकि काम के दौरान चोटिल होने वाले श्रमिकों को तुरंत बेहतर इलाज मिल सके.

मॉक ड्रील होंगे , सुरक्षा को लेकर दी जायेगी जानकारी

श्रमिकों को सुरक्षा को लेकर बेहतर जानकारी उपलब्ध हो सके इसके लिए कारखानों में सुरक्षा दिवस व सप्ताह मनाया जायेगा. इसको लेकर सभी कारखानों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. अब कारखानों में नियमित मॉक ड्रील होंगे, जिसमें कारखाना के सभी कामगार एवं कर्मी रहेंगे. इन्हें काम करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया जायेगा, ताकि कामगार दुर्घटना के बाद कम -से -कम चोटिल हो.

Also Read: BPSC करेगा 45 हजार से अधिक नियुक्तियां, अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की हो रही तैयारी, जानिए डिटेल्स

वार्षिक स्वास्थ्य जांच की होगी व्यवस्था

कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के वार्षिक स्वास्थ्य जांच पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. चिह्नित कारखानों में सुरक्षा पदाधिकारी, फैक्टरी मेडिकल ऑफिसर व श्रम कल्याण पदाधिकारी के नियोजन के लिए कार्य किया जायेगा. श्रम संसाधन द्वारा राज्य स्तरीय मुख्यालय, प्रमंडल स्तरीय, जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करने का लक्ष्य भी तय किया गया है, ताकि कामगारों की स्थिति के संबंध में सही जानकारी विभाग को मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें