14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी की डिग्री पर संजय राउत का तंज, सर्टिफिकेट को नए संसद भवन में फ्रेम करके लटकाना चाहिए

PM Modi Degree: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ये जो डिग्री है, लोग कहते हैं कि यह बोगस है, लेकिन मैं मानता हूं कि Entire Political Science शोध विषय पर ये ऐतिहासिक व क्रांतिकारी डिग्री है.

PM Modi Degree: उद्धव ठाकरे गुट के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर तीखा हमला किया है. संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की ये जो डिग्री है, लोग कहते हैं कि यह बोगस है, लेकिन मैं मानता हूं कि Entire Political Science शोध विषय पर ये ऐतिहासिक व क्रांतिकारी डिग्री है. इसे नए संसद भवन के मुख्यद्वार पर फ्रेम करके लटकाना चाहिए. ताकि लोग प्रधानमंत्री जी की योग्यता पर सवाल न उठाएं.

संजय राउत का सवाल, आपने सावरकर का साहित्य पढ़ा है?

इसके साथ ही शिंदे गुट की ओर से सावरकर सम्मान यात्रा निकाले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, सावरकर ने इस देश को एक दिशा दी है. उन्होंने हिंदुत्व का विचार देते हुए प्रगतिशीलता और वैज्ञानिकता का एक महत्वपूर्ण संदर्भ दिया है. सावरकर को अपनी दाढ़ी बढ़ाना पसंद नहीं था तो क्या शिंदे शेव करने वाले हैं? सावरकर ने कहा था कि दाढ़ी आदि बढ़ाना हमारे धर्म में शोभा नहीं देता. एकनाथ शिंदे को पहले अपनी दाढ़ी मुंडवानी चाहिए. आप सावरकर की विचार यात्रा ले रहे हैं. क्या आपने सावरकर का साहित्य पढ़ा है?


BJP को भी सावरकर के विचारों को पढ़ने की जरूरत: राउत

संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा, शिंदे गुट को पहले सावरकर के साहित्य का पाठ करना चाहिए. उसकी सारी सामग्री पढ़ें. यहां तक ​​कि मदनलाल ढींगरा के बारे में उन्होंने ब्रिटेन में जो बयान दिया है, उन्होंने मैक्सिम गोर्की के साहित्य का अंग्रेजी से मराठी में अनुवाद किया है, मेजर जन्मथेप, साहा सोनेरी पानम, अन्य वैज्ञानिक लेखन डॉ. शिंदे और उनके 40 लोगों को परायण का पाठ करना चाहिए और फिर अपने विचारों के लिए सावरकर यात्रा निकालनी चाहिए. बीजेपी को भी सावरकर के विचारों को पढ़ने की जरूरत है.

जहां-जहां BJP को हार का डर, वहां हो रहे दंगे: संजय राउत

पश्चिम बंगाल और बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आने पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि यह हिंसा सुनियोजित तरीके से हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी सुनियोजित तरीके से हिंसा करा रही है. संजय राउत ने कहा, जब भी चुनाव नजदीक आते हैं या जहां भारतीय जनता पार्टी को हार का डर रहता है या फिर जहां बीजेपी कमजोर है, वहां दंगे होते हैं.

Also Read: अरविंद केजरीवाल ने चाय पर किया आमंत्रित तो बोले हिमंत बिस्वा, AAP प्रमुख की वीरता विधानसभा के भीतर तक ही सीमित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें