13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोबाइल छोड़ो और दौड़ो अभियान’ के तहत युवक ने पेश की मिसाल, 4800 किमी की लगायी दौड़, पढ़ें पूरी खबर

एक युवक ने मोबाइल छोड़ो और दौड़ो अभियान के तहत एक मुहिम छेड़ी है. युवक का नाम हर्ष पंडित हैं. जो कि भागलपुर के रहने वाला हैं. जनवरी माह में यह दौड़ शुरू की. जो चेन्नई होते हुए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, कोलकाता होते हुए जीटी रोड झारखंड के धनबाद, बगोदर जीटी रोड के रास्ते पुन: दिल्ली लौटने वाला है.

बगोदर (गिरीडीह), कुमार गौरव. आज के जीवन शैली में मोबाइल किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए टाइम पास बन कर रह गया, जिससे उनकी दिनचर्या बिगड़ती चली जा रही हैं. इसे लेकर एक युवक ने मोबाइल छोड़ो और दौड़ो अभियान के तहत एक मुहिम छेड़ी है. युवक का नाम हर्ष पंडित हैं. जो कि भागलपुर के रहने वाला हैं. जिसने इसी वर्ष जनवरी माह में दिल्ली-मुंबई के रास्ते दौड़ शुरू की. जो चेन्नई होते हुए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, कोलकाता होते हुए जीटी रोड झारखंड के धनबाद, बगोदर जीटी रोड के रास्ते पुन: दिल्ली लौटने को है.

लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा युवक

इस अभियान के तहत युवक लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में युवक हर्ष पंडित का स्वागत बगोदर बस पड़ाव में उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पुरन कुमार महतो के द्वारा किया गया. इस दौरान युवक हर्ष पंडित ने बताया कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से मोबाइल छोड़ो और दौड़ो के तहत करीब 4800 किमी की दूरी तय कर चुके है और अब दुबारा दिल्ली को दौड़ लगाते हुए जा रहे है जो कि छह हजार किमी की यात्रा पूरी होगी. युवक ने बताया कि हर दिन 70 से 80 किमी दौड़ लगाया जाता हैं.

रात में रुकते है धर्मशाला होटल में

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि रात्रि में किसी धर्मशाला होटल में रुक जाते हैं. युवक ने बताया कि मैंने यह प्रेरणा अपनी पिता से हासिल की हैं. मेरे पिता हिमांशु पंडित ने वर्ष 2018 में जबलपुर से कोलकाता इसी जीटी रोड के रास्ते दौड़ स्वच्छ नर्मदा और स्वच्छ भारत के तहत दौड़ लगाई थी. जिससे प्रेरित होकर मैंने अपने पिता के साथ दो वर्ष पूर्व 900 किमी जबलपुर से दिल्ली तक दौड़ लगाई है. युवक के साथ उनके पिता भी शामिल हैं.

Also Read: Palm Sunday: खूंटी में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया पर्व, बिशप ने कहा- पवित्र सप्ताह में कर रहे प्रवेश

‘मोबाइल हमारे जीवन में हो गया है हावी’

युवक हर्ष पंडित ने बताया कि आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल में लोग सिमट के रह गए हैं. मोबाइल इस कदर हावी हो गया है कि हम एक कमरे में रहकर भी एक दूसरे से अनजान बने हुए हैं. इससे बचने के लिए मोबाइल का कम से कम उपयोग हो. ताकि मोबाइल से होने वाले कई तरह के रेडिएशन से बचा जा सके. अभियान की सराहना करते हुए उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वाकई में काबिले तारीफ है. साथ ही लोगों को जागरूक होने के लिए आवश्यकता है. जो कि छह हजार किमी की दूरी को तय करना हैं. मौके पर मुख्य रूप से बगोदर थाना में पदस्थापित पूर्व एसआई सियाराम पंडित, उनकी पत्नी और भाकपा माले के युवा नेता पूरण कुमार महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें