Usama Mir Viral Batting Video: पाकिस्तान ने क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज दिए हैं. शोएब अख्तर, वकार यूनिस, वसीम अकरम से लेकर मौजूदा समय में शाहीन अफरीदी से लेकर हारिस रउफ तक पाकिस्तान के गेंदबाजों की पेस अटैक दुनिया का सबसे बेहतरीन रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पाकिस्तान का एक बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में बना हुआ. यह वीडियो पाक टीम की ओर से 3 वनडे मुकाबला खेल चुके उसामा मीर का है. हाल ही में उन्होंने एक ओवर में 34 रन जड़ दिए हैं. उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौका लगाया है.
पाकिस्तान के बल्लेबाज उसामा मीर ने यह कारनामा गानी रमजान क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में किया. इस टूर्नामेंट में उसामा गानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट के ओर से खेलते हुए कराची वॉरियर्स के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 1 ओवर में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 34 रन बना दिए. वहीं पूरे मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 66 रन की पारी खेली. खास बात यह रही कि उसामा को उनके स्पिनर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है पर इस मैच में उन्होंने बल्ले से तूफान ला दिया. उसामा ने इस मुकाबले में किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा.
Usama mir on 🔥🔥🔥🔥
He scored 34 runs with 5 sixes and one 4 in an over….
What a bowler and what a clean hitter he is…
Usama mir the real future of Pakistan cricket 😍❤️🙌🙌🙌🙌
Vc: @geosupertv@iamusamamir#PakistanCricket #ramzancricket pic.twitter.com/mwcxtVvPcy— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) April 2, 2023
रमजान क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के इस मुकाबले में उसामा मीर के तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गानी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट ने 20 ओवर में 236 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इस मुकाबले में उसामा की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत उनकी टीम ने जीत भी दर्ज की. आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में पीएसएल खेला गया था. पीएसएल में शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर क्लंदर्स ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया था.
Also Read: IPL 2023: 1426 दिनों के बाद चेपॉक में उतरेगी धोनी की सेना, जानिए यहां कैसा रहा है CSK का रिकॉर्ड