22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp लेकर आ रहा जबरदस्त फीचर, अब प्राइवेट चैट्स कर सकेंगे लॉक, जानें कैसे करता है काम

व्हाट्सऐप आये दिन अपने प्लैटफॉर्म पार्ट नये फीचर्स लेकर आता रहता है. इन फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर होता जाता है. व्हाट्सऐप जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ने वाला है. चलिए जानते हैं यह फीचर आखिर कैसे करता है काम.

WhatsApp New Feature: आज के दौर में हम सभी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. शुरूआती दौर से लेकर अभी तक कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म में कई तरह के बड़े बदलाव किये हैं. इन बदलावों और अपडेट्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का अनुभव समय के साथ बेहतर होता गया है. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अब केवल चैट करने के लिए ही नहीं बल्कि, कई अन्य तरह के फीचर्स का फायदा उठाने के लिए किया जाने लगा है. आप इसके जरिये ऑडियो/वीडियो कॉल्स, लोकेशन शेयरिंग, फाइल्स शेयरिंग समेत कई अन्य फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं. व्हाट्सऐप जल्द ही प्लैटफॉर्म पर एक नए फीचर को जोड़ने वाला है. यह फीचर काफी खास और पावरफुल होने वाला है. कंपनी ने इस फीचर का नाम Lock Chat रखा है. अभी तक आप सिर्फ व्हाट्सऐप को ही लॉक कर सकते थे लेकिन अब इस फीचर की मदद से किसी भी सिंगल चैट को लॉक कर सकेंगे. चलिए जानते हैं इस फीचर से जुडी सभी डिटेल्स.

Wabetainfo ने दी जानकारी

WhatsApp पर जल्द ही जोड़े जाने वाले इस फीचर की जानकारी Wabetainfo ने अपने ऑफिशियल साइट पर दी. इस फीचर का नाम Lock Chat रखा गया है. Wabetainfo ने इस फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि WhatsApp जल्द ही प्लैटफॉर्म पर इस फीचर को जोड़ने वाला है. इस फीचर की मदद से किसी भी सिंगल चैट को लॉक किया जा सकेगा और इसकी वजह से प्राइवेसी को एन्हैंस करके सिक्योरिटी के मामले में एक और नई मजबूत परत जोड़ी जा सकेगी. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट के फेज पर ही है आने आने वाले दिनों में नये अपडेट के साथ इसे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

Undefined
Whatsapp लेकर आ रहा जबरदस्त फीचर, अब प्राइवेट चैट्स कर सकेंगे लॉक, जानें कैसे करता है काम 2
फिंगरप्रिंट का मिल सकता है ऑप्शन

सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस फीचर के साथ फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिल सकता है. ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि यूजर्स को अपने प्राइवेट चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का भी ऑप्शन दिया जाने वाला है. जैसे ही आप किसी चैट के अंदर इस ऑप्शन का चुनाव करेंगे और टॉगल को इनेबल कर देंगे तो वह चैट लॉक हो जाएगी. लॉक किये गए चैट को ओपन करने के लिए आपको हर बार फिंगरप्रिंट की जरुरत पड़ेगी. बिना फिंगरप्रिंट के आप इसे अनलॉक नहीं कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें