21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 अप्रैल को झारखंड की जनता करेगी प्रोजेक्ट भवन का घेराव, भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि 11 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन का घेराव ऐतिहासिक होगा. इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने ऐलान किया है कि 11 अप्रैल को प्रदेश की जनता राज्य सचिवालय (प्रोजेक्ट भवन) का घेराव करेगी. सोमवार को हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ता संगठन विस्तार के साथ-साथ आंदोलन भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. वहीं, हम राज्य सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन भी कर रहे हैं.

ऐतिहासिक होगा 11 अप्रैल का सचिवालय घेराव

दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रखंड और जिला स्तरीय प्रदर्शनों के बाद अब भाजपा कार्यकर्ता राज्य की जनभावना के अनुरूप राजधानी में विशाल प्रदर्शन के साथ हेमंत सरकार को गद्दी छोड़ने के लिए बाध्य करेंगे. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल का प्रदर्शन और सचिवालय घेराव ऐतिहासिक होगा. इसमें किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़े वर्ग समेत सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे.

Also Read: सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर में बीजेपी को आयी भ्रष्टाचार की बू, दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखी चिट्ठी
खनिज संसाधनों की हो रही है तस्करी

भाजपा विधायक दल के नेता एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की तीन ही पहचान- लूट ,झूठ और तुष्टिकरण. लगभग साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार ने इसके अलावा कुछ भी नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में लूट मची है. खनिज संसाधनों की तस्करी हो रही है. बड़े-बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में जेल जा रहे हैं या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के घेरे में हैं.

युवा शक्ति सड़कों पर उतरी : बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं को सदन से सड़क तक झूठ बोलकर बरगला रहे. घोषणा पत्रों में शामिल किसी वादे को पूरा नहीं किया. इस सरकार में अपराधी बेलगाम हैं. बिचौलिये मालामाल हैं और जनता बेहाल है. उन्होंने कहा कि अब युवाओं का धैर्य जवाब दे चुका है. युवा शक्ति सड़कों पर उतर चुकी है.

Also Read: दीपक प्रकाश ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ 16 पेज का आरोप पत्र जारी कर लगाये गंभीर आरोप
वोट बैंक की खातिर तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही सरकार

श्री मरांडी ने कहा कि यह सरकार वोट बैंक की खातिर तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रही है. बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. इसलिए इस सरकार की उल्टी गिनती भी शुरू हो गयी है.

मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचायें कार्यकर्ता

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जनता स्वावलंबी भारत, सशक्त भारत, मजबूत भारत, विकसित भारत का सपना पूरा करना चाहती है. कार्यकर्ताओं को केवल सरकार की उपलब्धियों और सांगठनिक कार्यक्रमों के माध्यम से हर घर तक पहुंचने की जरूरत है.

संघर्ष और संगठन दोनों काम में माहिर हैं भाजपा कार्यकर्ता

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की पहचान- आंधी हो या तूफान, आगे बढ़ना मेरा काम. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष और संगठन दोनों काम में अभ्यस्त हैं. उन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान, महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम, मन की बात, स्थापना दिवस कार्यक्रम, सामाजिक समरसता सप्ताह कार्यक्रम सहित 11अप्रैल 2023 को होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी एवं उसे सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

तय समय में पूरा करेंगे बूथ सशक्तिकरण अभियान

उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन करते हुए हमें बूथ सशक्तिकरण अभियान को तय समयसीमा के भीतर पूरा करना है. दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाबूलाल मरांडी, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, डॉ प्रदीप वर्मा सहित प्रदेश के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं विधायक उपस्थित थे. संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने और धन्यवाद ज्ञापन लोहरदगा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें