27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बागमती रेलवे पुल-17 पर टूटा जानकी एक्सप्रेस का पेंटो, स्टेशनों पर फंसे यात्री, कई ट्रेनें प्रभावित

15284 जानकी एक्सप्रेस रेलवे पुल से गुजर रही थी. इसी दौरान ट्रेन का पेंटो टूट गया. इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना रेलवे को भेजी. जिसक बाद इस रेलखंड पर परिचालन दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. इस घटना की वजह से तकरीबन तीन घंटे तक रेल परिचालन बंद रहा है.

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट-किशनपुर स्टेशन के बीच बागमती रेलवे पुल-17 पर जानकी एक्सप्रेस का पेंटो टूट गया. इस कारण इस रुट पर ट्रेन सेवा प्रभावित हो गयी. जानकारी के अनुसार 15284 जानकी एक्सप्रेस रेलवे पुल से गुजर रही थी. इसी दौरान ट्रेन का पेंटो टूट गया. इसके बाद गार्ड ने सुबह 8:20 के आसपास इसकी सूचना रेलवे को भेजी. 9:05 से ब्लॉक लेकर इस रेलखंड पर परिचालन दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेल परिचालन बहाल किया जा सका. 12:05 तक ब्लॉक लिया गया था. बाद में डीजल इंजन को भेजकर जानकी एक्सप्रेस को लाया गया.

लगातार आ रही खराबी

विगत माह भी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस का पैंटो टूट गया था. जिसके कारण ट्रेन सेवा पूरी तरह बाधित हो गई थी. बाद में रेलखंड पर घंटों जांच करके व्यवस्था को दुरुस्त किया गया था. हालांकि बार-बार इस रेलखंड पर पैंटो टूटने की घटना हो रही है. जिसके कारण ट्रेन सेवा पर इसका असर होता है. इधर, घटना के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने जांच का आदेश दे दिया है.

देरी से चली ट्रेन

12566 बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुक्तापुर , 02570 नई दिल्ली- दरभंगा क्लोन स्पेशल किशनपुर, हावड़ा से जयनगर जाने वाली धुरयान रामभद्रपुर, 12565 बिहार संपर्क क्रान्ति लहेरियासराय एवं 15284 जानकी एक्सप्रेस थलवाड़ा में खड़ी रही. टीआरडी विभाग का टावर वैगन स्पेशल समस्तीपुर से उक्त स्थल के रवाना किया गया. रेलखंड पर समस्या के कारण दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 9.10 की जगह पर 12.50 में समस्तीपुर आयी. 14673 एक्सप्रेस भी देरी से रवाना हुई. 05590 सवारी गाड़ी 4 घंटे विलंब से चली. 05514 जयनगर समस्तीपुर सवारी गाड़ी भी 4 घंटे विलंब से चल रही थी. दरभंगा क्लोन 1.3 घंटे विलंब से रवाना हुई. इसी तरह इंटरसिटी एक्सप्रेस भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से समस्तीपुर जंक्शन पहुंची.

Also Read: Indian Railways: यात्री अब क्यूआर कोड स्कैन कर जान सकेंगे कब धुला है बेडरोल, इन ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें