बिहार के आरा में शराब बरामदगी के लिए सहार थाना क्षेत्र के राजदेव नगर में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस का विरोध शुरू हुआ. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच जमकर ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडे चलने लगे. ग्रामीणों की तरफ से आरोप है कि पुलिसिया कार्रवाई में आधा दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गये. वहीं, ग्रामीणों द्वारा किये गये हमले में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आयी है. इधर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग को राजदेव नगर में जाम कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रविवार की शाम में राज देवनगर मुसहर टोली में शराब के खिलाफ छापेमारी की गयी, जहां उत्पाद विभाग के द्वारा शराब की सेवन करने के मामला में राजदेव नगर निवासी सुखट राम के पुत्र जवाहिर मुसहर एवं सुडनी निवासी बबन राम के पुत्र अनिल राम को गिरफ्तार किया. बता दें कि अनिल राम राजदेव नगर निवासी टोला सेवक शैलेंद्र राम के भाई कमलेश राम के ब्रह्मभोज में आया था, जिसको लेकर शैलेंद्र राम की पत्नी सरस्वती देवी पुलिस प्रशासन से छोड़ने की गुजारिश करने गयी.
ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सरस्वती देवी के साथ मारपीट की गयी, जिसमें सरस्वती देवी का सिर फट गया तथा बुरी तरह से जख्मी हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस बल पर हमला बोल दिया गया, जहां दोनों तरफ से लाठी-डंडा एवं ईंट पत्थर चला, जिसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आलोक कुमार सैगल, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार दुबे, एएसआइ राम जी चौधरी सहित आधा दर्जन पुलिस बल जख्मी हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में कराया जा रहा है. वहीं, राजदेव नगर निवासी शैलेंद्र राम के पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र रोहित कुमार, नंदनी कुमारी, रंजीत कुमार, संगीता कुमारी जख्मी हो गयी, जिनका इलाज खैरा प्राइवेट क्लीनिक में चल रहा है.
झड़प के बाद उत्पाद विभाग की टीम घटनास्थल से जवाहिर मुसहर एवं अनिल राम को गिरफ्तार कर चली गयी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा राज देव नगर में टायर जलाकर सड़क जाम की गयी. सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने जवाहिर मुसहर एवं अनिल राम को छोड़ने की मांग कर रहे थे. हालांकि विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सहार थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, चौरी थानाध्यक्ष कुमार रंजनीकांत, नारायणपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं, सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के द्वारा पावर ग्रिड से पावर सप्लाइ को भी अवरूद्ध किया गया, जिसके कारण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई अवरूद्ध है.