Hanuman Jayanti 2023 Upay: हिंदी पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का व्रत रखा जाएगा. इस दिन विधि-विधान के साथ पवन पुत्र हनुमान की पूजा की जाएगी. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन संकट मोचन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी.
चैत्र पूर्णिमा तिथि 5 मार्च सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इसका समापन 6 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा. हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. बजरंगबली की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 06.06 मिनट से 07.40 मिनट तक का है. इस दिन का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.02 से दोपहर. 12.53 तक है.
सुंदरकांड का पाठ करें
कुंडली में शनि दोष है तो इससे निजात पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
हनुमान जयंती के दिन चमेली के तेल या फिर घी में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी के लेप के रूप में लगा दें. इसे वह जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की हर इच्छा पूर्ण करते हैं.
हनुमान जयंती के दिन घी और सिंदूर मिलाकर प्रवेश द्वार में स्वास्तिक और ॐ का चिन्ह बना दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा के साथ भूत-प्रेत प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर भगवान के सामने घी या फिर सरसों का दीपक जला दें और 5 -11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे जीवन में आई हर एक परेशानी से निजात मिलेगी.
आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए इस दिन 11 पीपल के पत्ते तोड़ लाएं और इन्हें पानी से धोकर पोंछ लें. इसके बाद इसमें चंदन, कुमकुम आदि से श्री राम लिख दें और फिर एक माला बना लें. इसके बाद इसे भगवान हनुमान को पहना दें.
हनुमान मंदिर जाकर इस दिन भगवान की विधि-विधान से पूजा करने के साथ वहीं बैठकर बजरंग बाण का पाठ करें. इससे भगवान हनुमान की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी.