आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक डॉ जी एस धर्मेश पार्टी कार्यकर्ता की सिफारिश लेकर थाना सदर पहुंचे थे. थाना प्रभारी को बाहर गाड़ी तक बुलाने के लिए उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड को भेजा. सुरक्षा गार्ड वापस आया और बताया कि इंस्पेक्टर थाने में मौजूद नहीं है. एक सब इंस्पेक्टर बैठे हैं. इसके बाद विधायक ने दरोगा को बाहर बुलाने के लिए कहा, लेकिन दरोगा बाहर नहीं आया. इसके बाद विधायक अपनी गाड़ी से उतर कर खुद थाने पहुंचे.
विधायक ने जब अंदर जाकर दरोगा मुकेश कुमार को अपनी बात बताई तो दरोगा उनसे तेज आवाज में बात करने लगा. इसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘इतना तेज मत बोलो, एक कार्यकर्ता की समस्या है उसे लेकर आया हूं.अगर इस वक्त थाना प्रभारी नहीं हैं तो आप सुन लो और इंस्पेक्टर के आने पर उन्हें बता देना’इस बात पर दरोगा भड़क गया.विधायक से ऊंची आवाज में बात करने लगा.इसके बाद दोनों के बीच जमकर हॉट टॉक हुई.
आगरा ब्रेकिंग
— राघवेन्द्र सिंह गहलोत (@ThakurRaghvan) April 4, 2023
दरोगा और विधायक में जमकर हुई हॉट टॉक,दरोगा मुकेश कुमार और विधायक जीएस धर्मेश आमने सामने,सदर थाने में दोनों में हुई जमकर बहसबाजी,दरोगा ने कहा मैं नही आऊंगा दबाव में,विधायक धर्मेश किसी की पैरवी करने पहुंचे थे थाने,सदर थाने में दोनों के बीच हुआ जमकर टकराव। @agrapolice pic.twitter.com/WRbNF9EU8d
विधायक का कहना है कि दरोगा के साथ मैंने किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया मैं तो सिर्फ उसे कार्यकर्ता की समस्या बता रहा था. वह थाना प्रभारी को मामले के बारे में जानकारी दे सके लेकिन दरोगा मुझ पर भड़कने लगा. धर्मेश का कहना था कि मुझे कार्यकर्ताओं ने बताया है कि इस दरोगा ने मुझसे पहले थाने में किसी महिला फरियादी से भी इसी तरह का व्यवहार किया था. इसी वजह से वह गुस्से में बैठा हुआ था. सारा गुस्सा इसने मेरे ऊपर निकाल दिया.विधायक ने बताया कि वह दरोगा मुझसे कह रहा था कि मेरी फांसी करवा दो मैं नहीं सुनूंगा. वीडियो में दारेागा पैर नहीं छूने की भी बात कर रहा है.