बांकुड़ा, प्रणव वैराग्य/मुकेश तिवारी:
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में एक सेना के जवान की मौत हो गयी है. घटना बढ़जोड़ा थाना अंतर्गत खडगड़िया गांव की है. जानकारी के मुताबिक सेना का जवान सुबह 6 बजे पैराशूट लेकर ट्रेनिंग कर रहा था. उसी दरम्यान सेना का जवान ऊपर से नीचे गिर गया. जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
आसपास के ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने उक्त जवान को बरामद कर अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मृतक जवान का नाम चंद्रिका गोविंद (29) था. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. इस दर्दनाक हादसे की घटना को लेकर इलाके के लोगों में खलबली मच गई है.
पुलिस इस दुर्घटना की जांच में जुट गयी है. इसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है. हालांकि, मृतक वायु अथवा थल सेना का जवान था इसे लेकर संशय अब भी बरकरार है. पुलिस ने इस दुर्घटना पर सिर्फ जांच की बात कह रही है. उनका कहना है कि विस्तृत जानकारी सामने आने के बाद ही हादसे की वजह पर कुछ कहा जा सकेगा.
इधर, घटना की सूचना पानागढ़ मिलिट्री बेस तथा एयरफोर्स पानागढ़ पहुंच गई है. दोनों ही फोर्स के लोग मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान ही किसी तरह की चूक हो जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया.