तमिलनाडु प्रकरण से विवादों में घिरकर गिरफ्तार किए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप से फिर एकबार तमिलनाडु पुलिस पूछताछ करेगी.मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है. मदुरई हाईकोर्ट में आज मनीष कश्यप की पेशी थी. इस दौरान अदालत से तमिलनाडु पुलिस ने रिमांड मांगा. जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस को मनीष कश्यप की रिमांड सौंप दी.
मनीष कश्यप से अब फिर एकबार पूछताछ शुरू होगी. तमिलनाडु पुलिस के साइबर सेल की टीम मनीष से पूछताछ करेगी. तमिलनाडु में मजदूरों से हुए हिंसा की भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के मामले में मनीष कश्यप के ऊपर बिहार व तमिलनाडु में केस दर्ज किए गए हैं. हाल में ही मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई और बिहार में भी ईओयू ने पूछताछ की है. जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस उसे रिमांड पर लेकर गयी थी.
मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. बिहार में एक के बाद एक मुकदमे उसके ऊपर दर्ज हो रहे हैं. अब महात्मा गांधी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक नया केस दर्ज किया गया है. मनीष के खिलाफ पटना में ईओयू ने ये केस दर्ज किया है. जिसमें एक पुराने वीडियो को आधार बनाया गया है जिसमें मनीष कश्यप अपने दोस्तों के साथ मिलकर महात्मा गांधी पर अभद्र टिपण्णी कर रहा है.