22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mobile App: नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल मरीन का मोबाइल ऐप लॉन्च, जानिए इससे किसको होगा फायदा

ऐप उन गतिविधियों की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा जो आम तौर पर आयातक, निर्यातक और सीमा शुल्क ब्रोकर की पहुंच में नहीं होती हैं. इसमें जहाज से संबंधित जानकारी, गेट, कंटेनर फ्रेट स्टेशन और लेन-देन शामिल हैं.

SAGAR SETU Mobile App: बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नेशनल लॉजिस्टिक्स पोर्टल मरीन का मोबाइल ऐप ‘सागर सेतु’ पेश किया. सोनोवाल ने कहा कि ऐप उन गतिविधियों की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा जो आम तौर पर आयातक, निर्यातक और सीमा शुल्क ब्रोकर की पहुंच में नहीं होती हैं. इसमें जहाज से संबंधित जानकारी, गेट, कंटेनर फ्रेट स्टेशन और लेन-देन शामिल हैं.

एक सरकारी बयान के अनुसार, यह कंटेनर फ्रेट स्टेशन शुल्क, शिपिंग लाइन शुल्क, परिवहन शुल्क आदि जैसे आयात और निर्यात की निकासी प्रक्रिया के लिए आवश्यक भुगतानों के लिए डिजिटल लेनदेन को भी सक्षम बनाता है.

Also Read: ऑनलाइन बताया जा रहा खुदा की इबादत का तरीका, मोबाइल एप रोजा रखने और नमाज पढ़ने का देते हैं टास्क

बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अनुसार, सागर-सेतु ऐप से व्यापारियों को लाभ होगा. अप्रूवल और कॉम्प्लायंस के लिए कम टर्नअराउंड समय के साथ सुविधा में सुधार होगा. संचालन और ट्रैकिंग के कामों में आसानी होगी. मंत्रालय ने कहा, ऐप से सेवा प्रदाताओं को लाभ होगा. इसके साथ ही, रिकॉर्ड और लेन-देन पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें