IPL 2023, Jason Roy in KKR: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय को आईपीएल 2023 के लिए टीम में शामिल किया है. टीम ने श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन के बाहर होने के बाद जेसन को साइन किया है. केकेआर ने इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए था. जल्द ही केकेआर कैंप से जुड़ जाएगा. बता दें कि जेसन रॉय दिसंबर 2022 में हुई मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
दरअसल, श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इंटरनेशनल ड्यूटी और निजी कराणों के चलते इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसे में टीम ने जेसन रॉय को अपने टीम में जोड़ा है. इससे पहले वह 2017 और 2018 सीजन में हिस्सा लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीजन में खेलते नजर आए थे. साल 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं.
🚨 NEWS 🚨@KKRiders sign Jason Roy.
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/ITiAoWl6R2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
बता दें कि जेसन रॉय अब अपने टी20 करियर में कुल 313 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 307 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए रॉय ने 27.77 की औसत और 141.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 8110 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 6 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर नाबाद 145 रनों का रहा है.
केकेआर का फुल स्कॉवड
नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा , डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन, जेसन रॉय