केंद्र सरकार ने हनुमान जयंती पर हिंसा की आशंका प्रकट की है. गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. राज्य सरकार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. रामनवमी के दौरान बिहार और बंगाल में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों को आगाह किया है.
उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों को किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने के जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया है. इसमें कहा किया है कि राज्य -केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. हनुमान जयंती छह अप्रैल को पूरे देश में मनायी जानी है.
पड़ोसी राज्य बिहार में हिंसा की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ही एहतियात बरत रही है. रामनवमी पर राज्य में छिटपुट घटनाएं हुई थीं लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कंट्रोल कर लिया था. पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी भेज दी है. जरुरत के अनुसार पुलिस बल तैनात करने तथा भाईचारा कमेटियों के साथ संवाद कायम करने के आदेश दिये है.