13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर पश्चिम बंगाल में बवाल करने वालों की खैर नहीं, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात

राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों और उन जगहों पर भी पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस बल तैनात होंगे, जहां हाल ही में हिंसा देखी गई थी. इसके अलावा, कोलकाता, हुगली और बैरकपुर में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है.

कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान तीन जिलों – हुगली, बैरकपुर और कोलकाता में अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होंगे अर्धसैनिक बल

राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों और उन जगहों पर भी पर्याप्त संख्या में राज्य पुलिस बल तैनात होंगे, जहां हाल ही में हिंसा देखी गई थी. इसके अलावा, कोलकाता, हुगली और बैरकपुर में अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि हाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसक झड़पें हुई थीं.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हनुमान जयंती पर शांति बनाए रखने की अपील की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से हनुमान जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया ताकि कहीं भी कोई समस्या न हो. बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में कहा, गुरुवार हनुमान जयंती है. मैं सभी से इसे शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह करती हूं. अगर शांति बनाए रखी जाए तो कोई समस्या नहीं होगी. बंगाल शांति की भूमि है. उन्होंने कहा, धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जबकि उत्सव सभी के लिए हैं.

Also Read: WB News: हावड़ा और हुगली हिंसा पर ममता बनर्जी की सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट

हनुमान जयंती के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करें राज्य : गृह मंत्रालय

रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने निर्देश दिया. गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, राज्य / केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें