28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति गणना: एमबीबीएस के लिए 25 और सीए के लिए 53 नंबर के कोड, शैक्षणिक स्थिति के लिए बनाए गए 53 तरह के कोड

जाति गणना के दूसरे चरण में शिक्षा से संबंधित विकल्प व कोड भरा जाना है. मैट्रिक पास या इसके समकक्ष, फोकानिया व मध्यमा को भी गणना में शामिल किया गया है.

बिहार में 15 अप्रैल से शुरू हो रहे जाति गणना के दूसरे चरण में राज्य में रहने वाले सभी लोगों की शैक्षणिक स्थिति की भी जानकारी जुटायी जायेगी. अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के लिए 53 तरह के कोड बनाये गये हैं. अनपढ़ के लिए शून्य कोड है, तो सीए का कोड 53 रखा गया है. शैक्षणिक कोड के सहारे यह पता लगाने में सहूलियत होगी कि किसी खास विषय में डिग्रीधारकों की संख्या कितनी है.

सर्टिफिकेट व मार्कशीट की मांग नहीं की जायेगी

जाति गणना के दूसरे चरण में शिक्षा से संबंधित विकल्प व कोड भरा जाना है. मैट्रिक पास या इसके समकक्ष, फोकानिया व मध्यमा को भी गणना में शामिल किया गया है. कक्षा 12 में इंटरमीडिएट या वैधानिक बोर्ड/विश्वविद्यालय से समकक्ष उत्तीर्णता, मौलवी, उपशास्त्री को शामिल किया गया है. जिन विषयों का उल्लेख नहीं है, उसकी स्नातक अन्य -30 की विकल्प में गणना की जायेगी. जाति गणना के दौरान शैक्षणिक योग्यता लिखने के समय प्रगणक के द्वारा सर्टिफिकेट व मार्कशीट की मांग नहीं की जायेगी.

योग्यता एवं कोड

  • पूर्व प्राथमिक – 1

  • कक्षा के लिए कोड : एक से दस तक कक्षा के अनुसार 1-10 तक.

  • तकनीकी शिक्षा : आइटीआइ -13, डिप्लोमा अभियंत्रण – 14, डिप्लोमा प्रबंधन – 15, डिप्लोमा फॉर्मेसी – 16, डिप्लोमा शिक्षा – 17, डिप्लोमा कृषि व उससे संबंधित विषय- 18, डिप्लोमा अन्य – 19

  • स्नातक : कला/सामाजिक विज्ञान- 20, विज्ञान- 21, वाणिज्य- 22, अभियांत्रिकी- 23, भाषा-24, चिकित्सा विज्ञान- 25, शिक्षा- 26, प्रबंधन-27, विधि- 28, कृषि एवं उससे संबंधित विषय- 29, स्नातक अन्य- 30.

  • स्नातकोत्तर : कला/सामाजिक विज्ञान- 31, विज्ञान- 32, वाणिज्य- 33, अभियांत्रिकी- 34, भाषा- 35, चिकित्सा विज्ञान – 36, शिक्षा – 37, प्रबंधन – 38, विधि – 39, कृषि एवं उससे संबंधित विषय – 40, स्नातकोत्तर अन्य – 41.

  • डॉक्टरेट : कला/सामाजिक विज्ञान – 42, विज्ञान – 43, वाणिज्य – 44, अभियांत्रिकी – 45, भाषा- 46, चिकित्सा विज्ञान- 47, शिक्षा- 48, प्रबंधन-49, विधि-50, कृषि- 51, अन्य-52.

  • सीए : 53

Also Read: Bihar Caste Code: जाति गणना के लिए जाति कोड की नयी सूची जारी, जानें कहां होगा इस नंबर का इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें