22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लैब असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें आवश्यक योग्यता और सैलरी

आवेदन करने वाले डिग्री धारकों को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिकी विषय से स्नातक होना जरूरी है. साथ ही उक्त विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक का होना जरूरी है.

झारखंड में अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल विज्ञान विषय से स्नातक पास डिग्री धारकों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने प्रायोगशाला सहायक के 690 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू कर दी गयी है. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 4 मई तक निर्धारित की गयी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है आवश्यक योग्यता

आवेदन करने वाले डिग्री धारकों को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिकी विषय से स्नातक होना जरूरी है. साथ ही उक्त विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक का होना जरूरी है. अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियम के तहत छूट प्रदान की गयी है. अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जायेगा.

क्या है आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये ही है. आपको बता दें कि पहले आवेदन कर चुके लोगों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.

क्या होगी सैलरी

सैलरी की बात करें तो, ये भी बहुत अच्छी है. लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को पे मैट्रिक लेवल 6 के तहत सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी.

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा

  • उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना होगा और आयोग द्वारा मांगा गया ब्योरा को भरना होगा

  • फिर जरूरी दस्तावेज को अपलोड करने का विकल्प आयेगा

  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें