14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balika Vadhu में सीधी-सादी दिखने वाली आनंदी की सास सुमित्रा अब हो गई हैं काफी बोल्ड, तसवीरों से नहीं हटेगी नजर

Balika Vadhu Fame Smita Bansal: कलर्स सीरियल का मोस्ट पॉपुलर सीरियल बालिका वधू तो आप सबने देखी ही होगी. सीरियल में आनंदी की सास सुमित्रा भी आपको याद होगी. उस समय सीधी-सादी दिखने वाली सुमित्रा अब काफी ग्लैमरस हो गई है.

Balika Vadhu Fame Smita Bansal: लोकप्रिय टीवी सीरियल बालिका वधु तो लगभग सभी लोगों ने देखी ही होगी. शो की काफी फैन-फॉलोइंग थी. इसके टीआरपी रेटिंग्स भी काफी अच्छे थे. सीरियल बाल विवाह जैसे कुप्रथा को दिखाता है. इसमें आनंदी नाम की लड़की की बड़ी छोटी उम्र में शादी हो जाती है और वह मम्मी-पापा के घर को छोड़कर ससुराल आ जाती है. यहां आनंदी की सास सुमित्रा उसका काफी ख्याल रखती है. उस समय सीधी-सादी दिखने वाली सुमित्रा यानी स्मिता बंसल अब काफी ज्यादा ग्लैमरस हो गई है. उनकी खूबसूरती के आगे कई अभिनेत्रियां फेल है. बता दें कि स्मिता कई सारी फिल्मों में भी बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. उन्होंने भाग्यलक्ष्मी जैसे सीरियल में काम कर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

स्मिता बंसल की पर्सनल लाइफ

स्मिता बंसल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाये, तो एक्ट्रेस की काफी फैन-फॉलोइंग है. उनके 648K फॉलोवर्स है. एक्ट्रेस को अक्सर अपनी बेटियों के साथ पोज देते, तो कभी शॉर्ट ड्रेस में अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते देखा जाता है. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो स्मिता बंसल ने 8 दिसंबर 2000 में बिजनेसमैन अंकुश मोहला संग शादी की थी. उनके दो बच्चें हैं, जिनका नाम स्टाशा बंसल और अनघा बंसल हैं. इन दिनों स्मिता बंसल भाग्य लक्ष्मी शो में सास का रोल निभाते हुए दिख रही हैं. सेट से अक्सर वह स्टार्स के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

स्मिता बंसल के कैरियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1998 में मलयालम फिल्म दया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने हम तो मोहब्बत करेगा में काम किया. इसके अलावा स्मिता कर्ज, दया जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है. टीवी सीरियल्स की बात करें तो एक्ट्रेस ‘बालिका वधू’, ‘अमानत’, ‘अलादीन’ ‘आशीर्वाद’, सरहदें जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. बालिका बधू से उन्हें घर-घर पहचान मिली.

Also Read: Bholaa: अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने भोला को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना स्क्रिप्ट के अभिनय करना…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें