UP Board Result 2023 Date Time Latest Updates : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद नियत समय में यूपी बोर्ड परिणाम 2023 की घोषणा करेगा. रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड यूपीएमएसपी 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद 2023 में यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट upresults.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आयेगा? यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कब होगी? जानने के लिए आगे पढ़ें.
58 लाख छात्रों ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
इस साल राज्य में लगभग 58 लाख छात्रों ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें से 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं बोर्ड के 27,69,258 लाख छात्र शामिल हैं. इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी, 2023 को शुरू हुई थी और कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च और कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 मार्च को समाप्त हुई थी. मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2023 को समाप्त होने वाली थी. मिली जानकारी के अनुसार इस बार कॉपी चेक करने का कार्य तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट, टाइम की घोषणा जल्द
बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख 10वीं 12वीं की घोषणा जल्द की जाएगी. रिजल्ट घोषित किये जाने की तारीख, समय की घोषणा होते ही यहां तुरंत अपडेट दी जायेगी. आपको बता दें कि अब तक यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है. डेट, टाइम की घोषणा होते ही UPMSP के ऑफिशियल वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन दी जायेगी.
यूपी बोर्ड रिजल्ट पर वायरल हो रही थी फर्जी खबर
कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी किये जाने की डेट को लेकर वायरल हो रही खबर पर बोर्ड सेक्रेटरी दिव्याकांत शुक्ला ने नोटिस जारी करते हुए इसे फेक बताया था.
कॉपी चेक करने के लिए अपाइंट किये गये थे इतने एग्जामिनर्स
बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की कॉपी चेक करने के लिए 1,43,933 एग्जामिनर अपाइंट किये गये थे. इन्होंने कुल 3.19 करोड़ आंसरशीट चेक किये. जिसमें 10वीं के 1.86 करोड़ और 12वीं के 1.33 करोड़ कॉपी चेक किये.
-
UPMSP की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाएं.
-
होम पेज पर उपलब्ध Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
जरूरी डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.