India vs Pakistan, Matches in 2023: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए फैंस की अलग ही दीवानगी होती है. मैच से पहले ही दोनों मुल्कों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है तो वहीं मैच दिन मैदान में एक अलह ही माहौल होता. कई क्रिकेटर्स का मानना है कि भारत और पाकिस्तान मैच में ही यह पता चलता है कि कोई खिलाड़ी कितना मैच्योर है.
इस साल एशिया कप का आयोजन होना है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. वहीं भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. वहीं इसे लेकर अभीतक दोनों क्रिकेट बोर्ड (BCCI vs PCB) में जंग चल रही है. हर दिन दोनों मुल्कों के बोर्ड और पूर्व क्रिकेटर इसे लेकर एक दूसरे पर हमला करते हैं. हालांकि हालात जो भी हो फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस साल भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब, कितनी बार और कहां हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2023 में पहली जंग एशिया कप के दौरान होगी. हालांकि यह मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा या किसी और मुल्क में यह अभी तय नहीं हो सका है. एशिया कप को लेकर ही दोनों बोर्ड के बीच जंग छिड़ी हुई है. हालांकि माना जा रहा है कि बहुत जल्द आईसीसी की मीटिंग में यह तय हो जाएगा कि आखिरी भारत और पाकिस्तान के बीच यह जंग किस स्थान पर होगा.
एशिया कप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2023 में दूसरी और आखिरी जंग वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिलेगी. वर्ल्ड 2023 की मेजबानी भारत के पास है ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हमारे मुल्क में ही होगा. हालांकि यह हाईवोल्टेज मुकाबला किस स्टेडियम में होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. फैंस की मानें तो वह इस धमाकेदार मुकाबले को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखना चाहते हैं. इस स्टेडियम में 1 लाख दर्शक बैठ सकते हैं. साल 2023 में यही दो मौके होंगे जब आप भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला देख सकेंगे.