Gorakhapur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर वासियों को कई विकास कार्य की सौगात देंगे. गोरखपुर के लगभग सभी विधानसभा को मुख्यमंत्री कुछ ना कुछ विकास कार्यों की सौगात देंगे. रविवार को मुख्यमंत्री के हाथों 1045.66 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण होना है. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर आयोजित समारोह में 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण होना है. वहीं मुख्यमंत्री के हाथों 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास भी उनके हाथों होगा. सीएम के हाथों लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यों में धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास के कई प्रोजेक्ट भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री के हाथों जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होना है उनमें 14.09 करोड़ की लागत से भीटी, बांसगांव, गोला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा, वहीं 43.92 करोड़ रुपये से खजनी-सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, तो 23.69 करोड़ रुपये से पिपराइच-जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करने के लिए, वहीं 15.33 करोड़ रुपये से सीहापार-घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा, 13.55 करोड़ रुपये से रामनगर कडजहाँ से तरकुलानी रेगुलेटर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करने के लिए तो वहीं, खजनी में कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य शामिल किए गए हैं.
आवागमन सुगमता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री शहर के अंदर फोरलेन और बाहरी हिस्से में दो रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे. पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौक तक फोरलेन 277 करोड़ 77 लाख 94 हजार रुपये की लागत से बनेगा. डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के मध्य समपार संख्या 162 ए पर पूर्व निर्मित रेल ओवरब्रिज के समानांतर टू लेन ओवरब्रिज के निर्माण पर 115 करोड़ 76 लाख 86 हजारों रुपये की लागत आएगी. दूसरा रेल ओवरब्रिज गोरखपुर आनंदनगर रेलखंड पर मानीराम-पीपीगंज के मध्य समपार संख्या 14 सी पर बनेगा. इसके निर्माण पर 151 करोड़ 42 लाख 26 हजार रुपये खर्च होंगे.
योगी सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के साथ आस्था के सम्मान पर भी ध्यान दिया है. रविवार को लोकार्पित होने वाली और शिलान्यास वाली परियोजनाओं में धर्मस्थलों के पर्यटन विकास के कई कार्य शामिल किए हैं. इनमें प्रमुख कार्यों को देखें तो मुख्यमंत्री 1.60 करोड़ रुपये से कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर के पर्यटन विकास कार्य, 1.69 करोड़ रुपये से उरुवा स्थित चचाईराम मठ के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में सीएम के हाथों कैम्पियरगंज के बलुआ में प्राचीन शिव स्थल, सोनौरा खुर्द स्थित ठाकुरजी मंदिर, भैसला स्थित गौरीशंकर मंदिर, खजनी के भरोहिया में प्राचीन शिव स्थल, हरनही मार्ग स्थित जैश्वरनाथ मंदिर, सहजनवा के बनकटिया में स्थित शिव मंदिर, खजनी के बेलघाट स्थित हनुमान मंदिर, पिपराइच के लखेसरा स्थित शिव मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास होगा.
-
अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन-ए1, उत्तरी भाग- लागत 136.28 करोड़ रुपये.
-
चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र स्थित दुबौली में मिनी स्टेडियम- लागत 4.89 करोड़ रुपये.
-
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रावास। लागत 2.81 करोड़ रुपये.
-
ममता राजकीय मानसिक मंदित बालिका विद्यालय- लागत 9.02 करोड़ रुपये.
-
नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र आवासीय- लागत 7.05 करोड़ रुपये.
-
पिपराइच के महमूदाबाद स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लॉक- लागत 1.38 करोड़ रुपये.
-
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल- लागत 2.07 करोड़ रुपये.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर