14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अदाणी के गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई शुरू

Adani Power Plant Godda Jharkhand|गोड्डा जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोतिया गांव में 700 एकड़ में फैले इस विशाल और अत्याधुनिक संयंत्र से 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. पहले चरण में 800 मेगावाट का उत्पादन शुरू हो चुका है.

Jharkhand News: झारखंड के गोड्डा जिले (Godda District) में स्थित अदाणी समूह के पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और पिछले 14 दिनों में कंपनी ने रिटायलबिलिटी रन टेस्ट (Reliability Run Test) को पूरा कर लिया है. इसके साथ ही 6 अप्रैल से पावर प्लांट की पहली यूनिट से 800 मेगावाट बिजली की सप्लाई बांग्लादेश (Bangladesh) को शुरू कर दी गयी है.

गोड्डा के मोतिया गांव में है अदाणी का पावर प्लांट

गोड्डा जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोतिया गांव में 700 एकड़ में फैले इस विशाल और अत्याधुनिक संयंत्र से 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है. पहले चरण में 800 मेगावाट का उत्पादन शुरू हो चुका है. अदाणी समूह की इस कंपनी का कहना है कि दूसरे चरण का काम भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा और उसके बाद 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा.

Also Read: झारखंड के सबसे बड़े अडाणी पावर प्लांट में दिसंबर से होगा उत्पादन, राज्य को मिलेगी 400 मेगावाट बिजली
16,000 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

अदाणी समूह का यह पावर प्लांट 16,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह देश का अपनी तरह का पहला पावर प्रोजेक्ट है. झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित इस प्रोजेक्ट में सीधे ट्रेन से कोयले की सप्लाई होती है. बताया जाता है कि जीरो (0) प्रदूषण वाले इस संयंत्र की स्थापना चीन की मदद से की गयी है.

Also Read: गोड्डा के अडाणी पावर प्लांट से रोशन होगा बांग्लादेश, 800 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू
700 एकड़ में फैलेट पावर प्लांट की चिमनी 275 मीटर ऊंची

बेहतरीन गुणवत्ता वाला कोयला ऑस्ट्रेलिया से आयात किया जा रहा है. 700 एकड़ में फैले इस विशाल पावर प्लांट की चिमनी की ऊंचाई 275 मीटर है. प्लांट के लिए गंगा का पानी साहिबगंज से पाइपलाइन के जरिये गोड्डा लाया गया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण का काम भी बहुत जल्द पूरा होगा और उत्पादन भी जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें