भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने डराना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5335 नये मामले सामने आये हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिससे केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गयी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलायी है, जिसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल रहेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे बात
देश भर में कोविड मामलों में तेजी के रुझान के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया शुक्रवार दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे.
06 अप्रैल को कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गये
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे.
Mansukh Mandaviya to hold review meet with Health Ministers of States, UTs on COVID situation
Read @ANI Story | https://t.co/qjYrlGVo5w#COVID19 #MansukhMandaviya #Coronavirus pic.twitter.com/oDuNvqCRkn
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2023
देश में कोरोना से 6 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और केरल तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई.
देश में कोरोना के 25 हजार से अधिक एक्टिव मामले
देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,82,538 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.