14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: CCTV फुटेज वायरल होते ही ईडी ने गौ तस्करी के आरोपी अब्दुल लतीफ को भेजा नोटिस

राजू झा हत्याकांड की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में गौ तस्करी मामले में आरोपी अब्दुल लतीफ को देखे जाने के बाद ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिए उन्हें दिल्ली ईडी ऑफिस बुलाया गया है. अगर वे ईडी ऑफिस नहीं आते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. कोयला माफिया राजू झा हत्याकांड की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में गौ-तस्करी के आरोपी अब्दुल लतीफ को देखा गया. अब्दुल लतीफ की तस्वीर वायरल होने के बाद ईडी ने आरोपी को नोटिस जारी किया है. गुरुवार को जारी इस नोटिस में अब्दुल लतीफ को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय दिल्ली बुलाया गया है.

बता दें कि गौ-तस्करी मामले के आरोपी अब्दुल लतीफ फरार चल रहा था. इधर राजू झा हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज में अब्दुल लतीफ को स्पॉट किया. जिस कार में राजू झा की मौत हुई, उसके चालक नूर आलम हुसैन ने भी पुलिस को बताया कि राजू झा, अब्दुल लतीफ और ब्रतिन बंद्योपाध्याय को लेकर अब्दुल लतीफ की कार से दुर्गापुर से कोलकाता के लिए निकले थे.

ईडी कुर्क कर सकती है लतीफ की संपत्ति

जिसके बाद ईडी ने गौ-तस्करी मामले के आरोपी अब्दुल लतीफ को तलब किया है. आरोपी अब्दुल लतीफ को अगले हफ्ते दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, अगर वह इस बार वह पेश नहीं हुए तो ईडी लतीफ की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी.

Also Read: राजू झा हत्याकांड : टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में दिखा नीली कार, झारखंड आये थे आरोपी!
अस्पताल के फुटेज में भी दिखा था लतीफ

गौरतलब है कि अब्दुल लतीफ कोयला माफिया राजू झा की हत्या के बाद कुछ समय तक वहीं रहा था. एक निजी अस्पताल के फुटेज में भी उसकी मौजूदगी नजर आई. उसके बाद वह अचानक गायब हो गया. कार में रखे दो बैग भी गायब हो गए हैं. कार के चालक ने थाने में दिए बयान में कहा है कि कार अब्दुल लतीफ की है. अब्दुल लतीफ उस दिन कार में था. अब्दुल लतीफ गौ-तस्करी मामले के मुख्य आरोपी इनामुल हक का दाहिना हाथ और तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष तिहाड़ जेल में कैदी अनुब्रत मंडल के बेहद करीबी माने जाते हैं. अब्दुल लतीफ इलमबाजार सहित बीरभूम के कई मवेशी बाजारों में गायों की खरीद-फरोख्त को नियंत्रित करता था.

सीबीआई की चार्जशीट में है उल्लेख

सीबीआई ने उनके द्वारा दायर चार्जशीट में इसका उल्लेख किया है. पड़ोसियों ने बताया कि लतीफ हाल ही में बांग्लादेश से घर लौटा था. सीसीटीवी फुटेज में शनिवार को अब्दुल लतीफ की मौजूदगी सामने आने के बाद ईडी ने अब्दुल लतीफ को दिल्ली तलब किया है. उन्हें अगले हफ्ते दिल्ली में पेश होने को कहा गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक हाजिरी से परहेज करने पर संपत्ति कुर्क की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें