17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Gomti River Front News: हजारों की जिंदगी बचाने वाले गोताखोर श्रीपाल निषाद की कहानी

Gomti River Front News: राजधानी लखनऊ के गोताखोर श्रीपाल निषाद ने अब तक वह 10 हजार से अधिक आत्महत्या की कोशिश करने वाले लोगों की जान बचा चुके हैं. वहीं 15 हजार से ज्यादा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने वालों के शवों को निकाल चुके हैं.

Lucknow Gomti River Front News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों की जिदंगी बचाने वाले गोताखोर करीब 40 वर्षों में 10 हजार से अधिक आत्महत्या की कोशिश करने वाले लोगों की जान बचा चुके हैं. वहीं 15 हजार से ज्यादा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने वालों के शवों को निकाल चुके हैं. हताश युवक युवतियों की जिंदगी बचाने वाले श्रीपाल निषाद ने प्रभात खबर से बताया कि नदी में नाले का पानी आने की वजह से गोमती में कीड़े हैं. गंदगी की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शरीर में खुजली होने के साथ आंखे भी लाल रहती हैं. न ही उनके पास किसी तरह की कोई किट रहती है और न कोई अन्य संसाधन. गोताखोर श्रीपाल निषाद ने बताया कि अब तक वह 10 हजार से अधिक आत्महत्या की कोशिश करने वाले लोगों की जान बचा चुके हैं. वहीं 15 हजार से ज्यादा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने वालों के शवों को निकाल चुके हैं. उनका कहना है कि लखनऊ में करीब 29 गोताखोर इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. पुलिस से लगाकर अन्य अधिकारी भी इनकी मदद से ही लोगों को निकालने का काम करवाते हैं, लेकिन आर्थिक मदद के रूप में उन्हें कुछ भी नहीं दिया जाता है. जबकि वो पूर्व की सरकारों के साथ- साथ योगी सरकार से भी मदद की गुहार लगा चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें