19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ के बाद सासाराम से भी लौटाये गये भाजपा नेता, प्रशासन ने हिंसाग्रस्त क्षेत्र में जाने की नहीं दी इजाजत

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को बिहारशरीफ के बाद रोहतास जिला प्रशासन भी सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया है. पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी के नेतृत्व में भाजपा के 15 नेताओं और विधायकों का काफिला सासाराम जा रहा था.

पटना. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को बिहारशरीफ के बाद रोहतास जिला प्रशासन भी सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया है. पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी के नेतृत्व में भाजपा के 15 नेताओं और विधायकों का काफिला सासाराम जा रहा था. बिक्रमगंज के मोहनी के पास ही प्रशासन ने उसे रोक दिया. भाजपा नेता हिंसा पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें लॉ एन्ड ऑर्डर का हवाला देते हुए सासाराम में घुसने नहीं दिया गया.

काफी देर तक भाजपा के नेताओं ने प्रतिकार किया

जानकारी के अनुसार भाजपा नेताओं के जिले में आने की सूचना पाकर बिक्रमगंज के एसडीएम उपेंद्र पाल ने भारी संख्या में दल बल के साथ जिले की सीमा पर तैनात थे. विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने भाजपा नेताओं को सासाराम नहीं आने दिया. जिसका काफी देर तक भाजपा के नेताओं ने प्रतिकार किया. इस दौरान तार किशोर प्रसाद को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से फोन पर बातचीत कराई गई, तब जाकर भाजपा नेता माने. वहीं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लोगों को सुरक्षा देने में फेल है. इस हिंसा के लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार जवाबदेह हैं.

सरकार अपनी लापरवाही को छुपाने में लगी है

पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ हम पीड़ित परिवार से और सासाराम की स्थिति कैसे सामान्य हो इसके लिए लोगों से मिलना चाह रहे थे. जिला प्रशासन ने अपनी सीमा पर रोक दिया है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार अपनी लापरवाही को छुपाने में लगी है. जानबूझकर प्रशासन हमें जाने नहीं दे रहा है. सरकार निक्कमी हो चुकी है. सरकार सचेत रहती तो ऐसी घटना नहीं होती. रेणु देवी ने कहा कि एक तरफा काम किया जा रहा है. जिसके घर में बम विस्फोट हुआ वो कौन था. राष्ट्रवादी पार्टी और संगठन को टारगेट किया जा रहा है. सिर्फ झूठ बोला जा रहा है.

धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है स्थिति

इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहारशरीफ गयी भाजपा प्रतिनिधिमंडल को भी वहां घुसने नहीं दिया गया. औवेशी की पार्टी के नेता अख्तरुल इमान को भी बिहारशरीफ की सीमा से लौटा दिया गया. प्रशासन का कहना है कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सासाराम में RAF,SSB,STF,BMP और जिला पुलिस को विभिन्न इलाकों में तैनात है. 102 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों को तैनाती की गयी है. लगातार छठे दिन इंटरनेट सेवा बाधित है. अधिकारी लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें