पटना. चितकोहरा स्थित सिंचाई भवन के सामने से ऑटो लिफ्टर गैंग ने सीआरपीएफ जवान को अपना शिकार बनाया . गिरोह के शातिरों ने ऑटो में बैठाकर जवान के पैकेट को ब्लेड से काट दिया और उसमें से 50 हजार रुपये निकाल लिया. यही नहीं इसके बाद जवान और उसके महिला दोस्त को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. जब दोनों ने बीच सड़क पर छोड़ने का कारण पूछा तो ऑटो ड्राइवर व उस पर सवार अन्य लोग गाड़ी लेकर फरार हो गये. इस संबंध में नालंदा के सिलाओ के रहने वाले कुंदन कुमार पहले सचिवालय पहुंचे, तो वहां से कोतवाली भेज दिया. जब कोतवाली पहुंचे तो उन्हें फिर से सचिवालय भेज दिया गया. जवान झारखंड में पोस्टेड है.
स्टेशन रोड के पास से ऑटो पर सवार हुए थे जवान व दोस्त
जवान ने बताया कि मैं झारखंड से छुट्टी में आया था. पटना जंक्शन से ख्वाजा इमली के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो पहले से एक लोग पीछे और एक आगे बैठा था. इसकी बगल मैं और मेरी महिला मित्र बैठ गयी. कुछ देर बाद आगे जाकर एक और यात्री को बैठा लिया. फिर अचानक से सिंचाई भवन के पास पुल चढ़ने से पहले ऑटो को रोक हम लोगों को उतरने के लिए कहा. जब कारण और भाड़ा पूछा, तो सभी फरार हो गये. इसके बाद पता चला कि पैकेट से पैसा गायब है और ब्लेड मारा हुआ है.
बाइक सवार बदमाशों ने महिला की सोने की चेन छीनी
एक अन्य मामले में बाइक सवार बदमाशों ने राजेंद्र नगर रोड नंबर एक में महिला रेखा सिन्हा के गले से सोने की चेन छीन ली. घटना चार अप्रैल की सुबह की है. वह सब्जी लाने के लिए अपने कदमकुआं स्थित आवास से राजेंद्र नगर एक नंबर रोड में गयी. इसी दौरान डॉ संजय कुमार के क्लिनिक के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली. महिला ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तस्वीर निकाल ली है और पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: पटना में सक्रिय है ऑटो लिफ्टर गिरोह, किसान सलाहकार की जेब से उड़ाए 50 हजार रुपये