12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: कुड़मी आंदोलन के कारण झारखंड से बंगाल का कटा संपर्क, आज 59 ट्रेनें रहेंगी रद्द

कुड़मी आंदोलन के कारण झारखंड से बंगाल का संपर्क कट गया है. हाइवे पर 50 किमी लंबा जाम लगा है, वहीं रांची-कोलकाता बस का परिचालन ठप है. शुक्रवार को 59 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Indian Railways News: कुड़मी समाज का घाघर घेरा आंदोलन दूसरे दिन गुरुवार को जारी रहा. पश्चिम बंगाल के खेमासोली में रेल और एनएच-49 से आवागमन ठप है. आंदोलन से झारखंड का बंगाल से संपर्क कट चुका है. जमशेदपुर, घाटशिला से हावड़ा-कोलकाता जाने का रूट बंद है. आम जिंदगी ठहर सी गयी है. रोज कमाने-खाने वाले जद्दोजहद कर रहे हैं. कुड़मी समाज ने एसटी का दर्जा देने, कुड़माली भाषा को मान्यता देने समेत कई मांगों को लेकर रेल और सड़क मार्ग को अनिश्चित काल के लिए जाम किया है. इससे हर दिन 5 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हो रहे हैं. आंदोलन से हाइवे के दोनों छोर में करीब 50 किमी तक जाम लग गया. बरसोल से खेमासोली तक हजारों वाहन खड़े हैं. अनेक यात्री बसें फंसी हैं. यात्री परेशान हैं.

दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन

कुड़मी को आदिवासी का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में चल रहा आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. खड़गपुर-टाटानगर रेल खंड के अंतर्गत खेमासोली स्टेशन एवं आद्रा-चांडिल रेल खंड के अंतर्गत कौस्तुर स्टेशन पर चल रहे आंदोलन के कारण ट्रेनों को पहले से ही रद्द कर दिया गया था. लेकिन कई ट्रेनों का परिचालन हुआ. 90 से अधिक ट्रेनों को रद्द या डाइवर्ट किया गया था.

परेशान रहे यात्री

इसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हुई. टाटानगर स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन कई लोग ऐसे थे, जो दूसरे रूट से जाने के लिए स्टेशन आये थे. कई यात्री टिकट को लेकर टीटी से गुहार लगाते रहे कि किसी और रास्ते से उनको भेज दिया जाये. किसी को परीक्षा देनी था तो किसी को चिकित्सकों के पास जाना था.

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रांची से खुलनेवाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें आज रद्द रहेंगी

यात्रियों ने सुनायी अपनी पीढ़ा

यात्री रोहित कुमार ने कहा कि हम नालंदा से आए हैं, चक्रधरपुर में परिवार के पास जाना था, मगर ट्रेन बंद होने के कारण टाटानगर स्टेशन पर उनको रहना पड़ रहा है. काफी दिक्कत हो रही है. इस आंदोलन को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए. सुमित कुमार का कहना है कि पढ़ाई को लेकर जमशेदपुर आया था. मगर अब अपने घर पटना जाना है. ट्रेनों के बंद होने के कारण ट्रेन नहीं मिल रही है. हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तत्काल रेलवे को ऐक्शन लेना चाहिए. वहीं, अरूप गिरि का कहना है कि झाड़ग्राम से बस से आया था. झारसुगोड़ा जाना था. मुझे नहीं मालूम नहीं था कि आज ट्रेन बंद है. शाम को ट्रेन खुलेगी तो जा पायेंगे. तब तक इंतजार करेंगे. इस परेशानी को खत्म करने वाला कोई नहीं है.

आज 59 ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन संख्या (12820) आनंद विहार-भुवनेश्वर

– ट्रेन संख्या (12828) पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (18011) हावड़ा-चक्रधरपुर

– ट्रेन संख्या (18013) हावड़ा-बोकारो सिटी

– ट्रेन संख्या (08695) बोकारो -रांची पैसेंजर

– ट्रेन संख्या (18085) खड़गपुर-रांची मेमू

– ट्रेन संख्या (18116) चक्रधरपुर-गोमो मेमू

– ट्रेन संख्या (13301) धनबाद-टाटानगर

– ट्रेन संख्या (13512) आसनसोल-टाटानगर

– ट्रेन संख्या (18183) टाटानगर-दानापुर

– ट्रेन संख्या (12883) संतरागाछी-पुरुलिया

– ट्रेन संख्या (18036) हटिया-खड़गपुर

– ट्रेन संख्या (18035) खड़गपुर-हटिया

– ट्रेन संख्या (18184) दानापुर-टाटानगर

– ट्रेन संख्या (13511) टाटानगर-आसनसोल

– ट्रेन संख्या (12884) पुरुलिया-हावड़ा

– ट्रेन संख्या (13302) टाटानगर-धनबाद

– ट्रेन संख्या (18086) रांची-खड़गपुर मेमू

– ट्रेन संख्या (18115) गोमोह-चक्रधरपुर मेमू

– ट्रेन संख्या (18012) चक्रधरपुर-हावड़ा

– ट्रेन संख्या (18014) बोकारो -हावड़ा

– ट्रेन संख्या (08696) रांची-बोकारो सिटी

– ट्रेन संख्या (13287) दुर्ग-राजेंद्रनगर

– ट्रेन संख्या (12827) हावड़ा-पुरुलिया

– ट्रेन संख्या (18181) टाटानगर-थावे एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12262) हावड़ा-मुंबई दुरंतो

– ट्रेन संख्या (12814) टाटानगर-हावड़ा

– ट्रेन संख्या (12021) जनशताब्दी

– ट्रेन संख्या (22861) हावड़ा-कंटाबाजी

– ट्रेन संख्या (18033) हावड़ा-घाटसिला

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज 95 ट्रेनें रहेंगी रद्द और डाइवर्ट, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

– ट्रेन संख्या (20827) जबलपुर-संतरागाछी

– ट्रेन संख्या (22823) भुवनेश्वर राजधानी

– ट्रेन संख्या (18009) संतरागाछी-अजमेर

– ट्रेन संख्या (12152) शालीमार-एलटीटी

– ट्रेन संख्या (28182) कटिहार-टाटानगर

– ट्रेन संख्या (13288) राजेंद्रनगर-दुर्ग

– ट्रेन संख्या (22843) बिलासपुर-पटना

– ट्रेन संख्या (22862) कांटाबांजी-हावड़ा

– ट्रेन संख्या (18034) घाटसिला-हावड़ा मेमू

– ट्रेन संख्या (12860) हावड़ा-मुंबई गीतांजलि

– ट्रेन संख्या (12870) हावड़ा-मुंबई

– ट्रेन संख्या (12875) पुरी-आनंद विहार

– ट्रेन संख्या (12022) बारबिल जनशताब्दी

– ट्रेन संख्या (18030) शालीमार-एलटीटी

– ट्रेन संख्या (12813) हावड़ा-टाटानगर

– ट्रेन संख्या (12810) हावड़ा-मुंबई मेल

– ट्रेन संख्या (12906) शालीमार-पोरबंदर

– ट्रेन संख्या (18615) हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12130) हावड़ा-पुणे आजाद हिंद

– ट्रेन संख्या (18005) हावड़ा-जगदलपुर

– ट्रेन संख्या (12834) हावड़ा-अहमदाबाद

– ट्रेन संख्या (18006) जगदलपुर-हावड़ा

– ट्रेन संख्या (18616) हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

– ट्रेन संख्या (12801) पुरी-नई दिल्ली

– ट्रेन संख्या (12859) मुंबई-हावड़ा गीतांजलि

– ट्रेन संख्या (12876) आनंद विहार-पुरी

– ट्रेन संख्या (12833) अहमदाबाद-हावड़ा

– ट्रेन संख्या (15630) सिलघाट टाउन-तांबरम

– ट्रेन संख्या (12802) नई दिल्ली-पुरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें