आगराः विगत दिनों पहले हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को एत्माद्दौला क्षेत्र में गोकशी की सूचना दी थी. इसमें शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. वहीं पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने बताया है कि गोकशी की इस पूरी घटना के पीछे हिंदू महासभा के नेता संजय जाट और उसके कार्यकर्ता शामिल हैं. उन्होंने ही इस पूरी घटना की पटकथा रची थी और हमें षड्यंत्र के तहत फंसा दिया. जबकि संजय जाट का कहना है कि हमें षड्यंत्र रच कर फंसाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को एत्माद्दौला क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना में इमरान कुरैशी उर्फ ठाकुर पुत्र जमील कुरैशी और शानू उर्फ इल्ली पुत्र सलीमुद्दीन निवासी सैयदपाड़ा, आलमगंज थाना लोहामंडी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस की जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना ब्रिज घाट पर चेकिंग शुरू की थी. यह दोनों आरोपी स्कूटी से भाग रहे थे. इस दौरान मच्छी पुलिया पर पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए. इमरान और शानू ने नसीम उसके भाई बिज्जो, रिजवान और शानू पुत्र नईम निवासी लोहामंडी को सबक सिखाने के लिए यह प्लान बनाया था. काफी समय से इन दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था. इसकी वजह से दोनों इन सभी को सबक सिखाना चाहते थे.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तय प्लान के अनुसार शानू और झल्लू मेहताब बाग रोड पहुंचे. जहां पर इमरान, सलमान और शानू पुत्र सायरा बानो मिले. इसके बाद सभी गौतम नगर में गुफा के पास खाली पड़े मैदान में गए. जहां पर बहुत सारी गाय मैदान में आवारा घूम रही थी. यह देखने के बाद प्लान बनाया गया कि यहीं पर गाय काटते हैं. और इसके बाद वह सब लोग वहां से चले गए. 30 मार्च को उसी स्थान पर इमरान, शानू और सलमान पहुंचे. शानू उर्फ इल्ली और झल्लू भगवान टॉकीज पहुंच गए. जहां पर सौरव शर्मा, बृजेश भदौरिया और शानू उर्फ अजय को गोकशी की जानकारी दी.
Also Read: आगरा के इमरान बनाते हैं कुंडली, राशि ग्रह में आने वाली समस्याओं को भी करते हैं दूर
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोकशी की घटना होने के बाद सौरव शर्मा, बृजेश भदौरिया तथा शानू और अजय ने गाय काटने की सूचना अन्य हिंदूवादी नेताओं को दी. जिसके बाद झल्लू और हिंदूवादी घटनास्थल की ओर चल दिए. रास्ते में घड़ी चांदनी के क्षेत्रीय नेता जितेंद्र कुशवाहा को भी बुला लिया. उन्होंने बताया कि इस साजिश में संजय जाट की मुख्य भूमिका रही. झल्लू, सौरव, बृजेश भदौरिया, शानू उर्फ अजय ने घटनास्थल पर यह माहौल बना दिया कि घटना तो नजीम, रिजवान उर्फ काल्टा, शानू पुत्र नईम और नजीम के भाई बिज्जो उर्फ छोटू ने की है.