Bihar News: पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन की वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 8 अप्रैल को मतों की गिनती होगी. 30 पदों के लिए हो रहे चुनाव में 144 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो रहा है. जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष के पद के लिए सबसे अधिक 28 उम्मीदवार अपने किस्मत को आजमा रहे है. अध्यक्ष पद के लिए 15, महासचिव के पद के लिए 13, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए 25 उम्मीदवार, सहायक सचिव के तीन पद के लिए 16 उम्मीदवार है.
इस चुनाव में कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए छह उम्मीदवार, ऑडिटर के दो पद के लिए दो- दो उम्मीदवार, सीनियर एग्जीक्यूटिव के पांच पद के लिए आठ उम्मीदवार, एग्जीक्यूटिव के सात पद के लिए 21 उम्मीदवार, निगरानी के तीन पद के लिए सात उम्मीदवार और लाइब्रेरी कमेटी के एक पद के लिए तीन प्रत्याशी हैं. वहीं, उपाध्यक्ष के पद के लिए 28 प्रत्याशियों में से पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता और एडवोकेट एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र एक मात्र महिला प्रत्याशी है. अध्यक्ष के पद के लिए राजेन्द्र नारायण, राजीव कुमार वर्मा, विंध्यकेशरी कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रेम कुमार झा और अरुण कुमार शामिल है.
Also Read: बिहार: सीवान के लाल ने भोजपुरी कमेंट्री से IPL में मचाया तहलका, जानें कौन है सौरभ सिंह
कार्यकारिणी के सात पदों के लिए उदय प्रसाद, शिवशागर शर्मा , अनिता कुमारी , नितु कुमारी, मुकुल प्रकाश, वाशी अख्तर चुनाव के मैदान में है. वहीं, विजिलेंस सदस्य के लिये उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कमार चक्रवर्ती एवं शशि शेखर तिवारी लड़ाई में बने हुए है. बता दें कि एडवोकेट एसोसिएशन पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा संगठन है. एडवोकेट एसोसियेशन के सभी पदों के लिए 15 और 16 मार्च को नामांकन का शुभारंभ हुआ था. फिलहाल, चुनाव जारी है. इसके बाद आठ अप्रैल को मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव के परिणाम की घोषणा की जाएगी.
Published By: Sakshi Shiva