14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nest 2023 से हासिल करें इंटीग्रेटेड एमएससी में दाखिला, मिलेगी स्कॉलरशिप

Nest 2023: साइंस से 12वीं पास करके देश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश हासिल करना चाहते हैं, तो नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) 2023 आपके लिए बेहद अहम है. जानें इस टेस्ट एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में...

Nest 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआइएसइआर), भुवनेश्वर एवं मुंबई विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस (यूएम-डीएइ सीइबीएस) मुंबई में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम (2023-28) में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) 2023 के माध्यम से इन संस्थानों में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. एनआइएसइआर एवं यूएम-डीएइ सीइबीएस की स्थापना देश में वैज्ञानिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने एवं नये वैज्ञानिक तैयार करने के उद्देश्य से भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा वर्ष 2007 में की गयी थी. आप यहां प्रवेश लेकर विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

विषय के अनुसार सीटें

नेस्ट-2023 के मेरिट के आधार पर एनआइएसइआर भुवनेश्वर एवं यूएम-डीएइ सीइबीएस मुंबई के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. इन संस्थानों से आप बेसिक साइंस – बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स कर सकते हैं. एनआइएसइआर में कुल 200 एवं सीइबीएस में 57 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा. आरक्षित सीटों का विवरण जानने के लिए नेस्ट 2023 की वेबसाइट देखें.

मिलेगी स्कॉलरशिप

एनआइएसइआर या सीइबीएस में प्रवेश पानेवाले छात्र भारत सरकार के एटॉमिक एनर्जी विभाग से दिशा प्रोग्राम के तहत सालाना 60,000 रुपये स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा समर इंटर्नशिप के लिए 20,000 सालाना अनुदान भी मिलेगा.

आप दे सकते हैं ये टेस्ट

शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी 55 प्रतिशत) अंकों के साथ वर्ष 2021 या 22 में साइंस स्ट्रीम से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी इस बार नेस्ट दे सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी, जो 2023 में साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा देनेवाले हैं, वे भी नेस्ट में शामिल हो सकते हैं.

आयु सीमा : सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनका जन्म 1 अगस्त, 2003 को या उसके बाद हुआ हो, एनआइएसइआर/ सीइबीएस के इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है.

परीक्षा का पैटर्न व पाठ्यक्रम

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट 2023) एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. इस टेस्ट में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर आधारित चार सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन 50 अंक का होगा, जिसमें बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे और अभ्यर्थियों को प्रत्येक सेक्शन हल करना होगा. परीक्षा के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं पुराने प्रश्न-पत्र नेस्ट की वेबसाइट में उपलब्ध हैं. नेस्ट 2023 का आयोजन 24 जून, 2023 को पटना, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता, दिल्ली समेत देश के प्रमुख शहरों और कस्बों में स्थित 122 परीक्षा केंद्रों में किया जायेगा. नेस्ट 2023 का पाठ्यक्रम दी गयी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

नेस्ट 2023 की वेबसाइट https://www.nestexam.in/ से ऑनलाइन आवेदन करें.

अंतिम तिथि : 17 मई 2023

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन एवं महिला अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

विवरण देखें : https://www.nestexam.in/docs/23/NEST2023-Brochure-Syllabus.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें